टाटा-छपरा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार, देखें समय-सारिणी

टाटा-छपरा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार, देखें समय-सारिणी


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा पूजा विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार 31 दिसम्बर, 2020 तक किये जाने का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

-08181 टाटा-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहपतिवार एवं शुक्रवार को टाटानगर से 21.25 बजे प्रस्थान कर पुरूलिया से 23.30 बजे, दूसरे दिन अनरा से 00.03 बजे, आसनसोल से 02.00 बजे, चितरंजन से 02.21 बजे, मधुपुर जं. से 03.01 बजे, जसीडीह से 03.31 बजे, झाझा से 05.20 बजे, गिधौर से 05.31 बजे, जमुई से 05.45 बजे, माननपुर से 06.00 बजे, कियूल से 06.37 बजे, हाथीदह से 07.17 बजे, बरौनी से 09.25 बजे, बछवारा से 09.46 बजे, दलसिंहसराय से 10.03 बजे, नाजिरगंज से से 10.13 बजे, उजियारपुर से 10.28 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, खुदीराम बोस पूसा 11.36 बजे, ढोली से 11.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.25 बजे, गोरौल से 12.51 बजे, भगवानपुर से 13.02 बजे, हाजीपुर से 14.23 बजे, तथा दिघवारा से 14.56 बजे छूटकर छपरा 16.20 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 08182 छपरा-टाटा पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार, वृहपतिवार, शनिवार एवं रविवार को छपरा से 12.30 बजे प्रस्थान कर दिघवारा से 13.10 बजे, हाजीपुर से 14.30 बजे, भगवानपुर से 14.47 बजे, गोरौल से 14.57बजे, मुजफ्फरपुर से 15.45 बजे, ढोली से 16.08 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 16.25 बजे, समस्तीपुर से 17.10 बजे, उजियारपुर से 17.20 बजे, नाजिरगंज से 17.29 बजे, दलसिंह सराय से 17.40 बजे, बछवारा से 18.20 बजे, बरौनी से 20.20 बजे, हाथीदह से 20.49 बजे, कियूल से 21.37 बजे, माननपुर से 21.53 बजे, जमुई से 22.10 बजे, गिधौर से 22.24 बजे, झाझा से 22.55 बजे, जसीडीह से 23.35 बजे, दूसरे दिन मधुपुर से 00.02 बजे, चितरंजन से 00.46 बजे, आसनसोल से 02.05 बजे, अनरा से 03.18 बजे, तथा पुरूलिया से 04.00 बजे छूटकर टाटानगर 06.20 बजे पहुंचेगी।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Road Accident in Ballia : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी रेफर Road Accident in Ballia : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी रेफर
बलिया : खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात हुए सड़क हादसे में...
बलिया पुलिस को मिली सफलता : किडनैपर गिरफ्तार, नाबालिग लड़की बरामद
फेफना खेल महोत्सव : वॉलीबाल और कबड्डी में नरही का दबदबा
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
Ballia DM ने इन बूथों का किया निरीक्षण, बीएलओ को लगाई फटकार
ऑनलाइन मीटिंग में कृषि वैज्ञानिक की मौत : रिव्यू मीटिंग में कुर्सी से नीचे गिरे, फिर उठे नहीं
सफलता का सूत्र : जड़ता त्यागें, जीवन लक्ष्य की ओर बढ़ें