बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता
On




बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में नरही पुलिस को बड़ी सफलता मिली। नरही प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र की टीम ने जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक हमराही जवानों के साथ देखभाल क्षेत्र, तलाश अवांछनीय तत्व व रात्रि गस्त चेकिंग ड्यूटी करते हुए भरौली बक्सर बिहार सीमा पर मौजूद थे। तभी मुखबिर सूचना मिली कि भरौली निवासी जिला बदर अपराधी गुड्डू यादव लुक छिप कर अपने घर रह रहा है, जो अमाव तिराहे पर खड़ा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरहीं व पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अमाव गोविंदपुर तिराहे के पास घेराबंदी कर जिला बदर अपराधी गुड्डू यादव पुत्र चंद्रदेव यादव ग्राम भरौली थाना नरहीं बलिया को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र के साथ कां. प्रवीण सिंह, संजीव कुमार सिंह, जगजीवन, अंकित दुबे व प्रियब्रत गौड़ शामिल रहे।
यह है मामला
अभियुक्त गुड्डू यादव के विरुद्ध दुःसाहसिक व अवैधानिक कृत्य को देखते हुए इसकी गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक नरहीं की रिपोर्ट व पुलिस अधीक्षक बलिया की आख्या पर जिलाधिकारी द्वारा अपने आदेश वाद संख्या 00559/2019 अंतर्गत धारा 3 (3) उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत जनपद बलिया की सीमा से बाहर रहने का स्थान व गतिविधियों की सूचना प्रत्येक माह की 10 तारीख को थाना मदनपुर देवरिया व थाना नरही को भी जनपद से बाहर रहने की सूचना देने का आदेश पारित किया गया था।
आपराधिक इतिहास
1-मुअसं 177/20 धारा 10 गुण्डा अधिनियम थाना नरहीं बलिया।
2-मुअस 28/18 3/5A /8 गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम IPC थाना नरही बलिया।
3-मुअस नील /19 धारा 110जी crpc थाना नरहीं बलिया।
4-बीट सूचना नं. 17 दिनांक 20.04.2019
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 Jul 2025 23:31:37
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
Comments