IIIT के प्रोफेसर आशीष पांडेय ने सनबीम बलिया के बच्चों को लक्ष्य साधने का मूलमंत्र

IIIT के प्रोफेसर आशीष पांडेय ने सनबीम बलिया के बच्चों को लक्ष्य साधने का मूलमंत्र

बलिया। जिले के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल  अपने विद्यार्थियों के हित में सदैव प्रयत्नशील रहता है। विविध शैक्षणिक से लेकर क्रीड़ा क्षेत्र तक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल हर संभव प्रयास करता रहा है। इसी क्रम में सोमवार को विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने व सतत प्रयास करते रहने के लिए आईआईआईटी के प्रोफेसर आशीष पांडेय के प्रेरणात्मक सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने विद्यालय के संकल्प सभागार में कक्षा 12वीं के मैथ्स ग्रुप के बच्चों को अपने चुने हुए विषय में एकाग्रचित होकर अध्ययन करने तथा उनमें सफलता प्राप्त करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। 

प्रोफेसर पांडे ने कहा कि कैरियर का प्रत्येक क्षेत्र अपने आप में महत्वपूर्ण है। यह भ्रम कतई नहीं होना चाहिए कि अमुक क्षेत्र ही हमारे लिए सब कुछ है। विद्यार्थियों को अपनी रूचि के अनुसार कैरियर का चुनाव कर हर कठिनाई का सामना पूरे उत्साह एवं एकाग्रता के साथ करना चाहिए। कहा कि चाहे वह डिफेंस, आर्किटेक्चर, कमर्शियल, एयर होस्टेस, मास कम्युनिकेशन, होटल मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, मेक्निकल इंजीनियर आदि का क्षेत्र हो, आप कोर्स को भलीभांति पूर्ण कर कैरियर बना सकते हैं। इस दौरान बच्चों ने उनसे कैरियर चुनाव संबंधित प्रश्न पूछे, जिसका उन्होंने भली-भांति संतोषजनक जवाब दिया।


बता दें कि प्रोफेसर आशीष पांडेय बलिया जिले के मूल निवासी हैं, जिन्होंने अपनी विद्यालयी शिक्षा बलिया के माल्देपुर स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर से पूरी की। तत्पश्चात भुवनेश्वर (उड़ीसा) के राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसआई) से पंचवर्षीय एकीकृत बीएससी एवं एमएससी पूर्ण कर 2018 में उरबाना शैंपेन (यूआईयूसी) में इलिनोइस विश्वविद्यालय में प्रोफेसर वेरा मिक्योंग हूर के सानिध्य में अपनी पीएचडी पूर्ण की। वर्तमान समय में प्रोफेसर पांडेय इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली में गणित विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।


कैरियर की अपार संभावनाएं, इच्छाशक्ति व लगन से निर्बाध चलते रहे आप

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने बच्चों को विषय विशेषज्ञों व कैरियर विशेषज्ञों से बराबर सलाह लेने की बात कही। कहा कि आज के बदलते परिवेश में तकनीकयुक्त अनेक क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं। कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। बस आपको इच्छाशक्ति व लगन से निर्बाध चलते रहना है।

प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने बच्चों को कैरियर संबंधी सुझाव

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने भी बच्चों को कैरियर संबंधी सुझाव देते हुए कहा कि विद्यालय समय-समय पर आपके मार्गदर्शन हेतु तमाम क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ वर्कशॉप आयोजित कर रहा है। इसमें आप सबकी उपस्थिति अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर पत्रकार बंकेश तिवारी, सीनियर कोऑर्डिनेटर श्री पंकज सिंह तथा वरिष्ठ वर्ग के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में अस्पताल के सामने टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव बलिया में अस्पताल के सामने टी-शर्ट के सहारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव
बलिया : भीमपुरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी में मंगलवार को एक  युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक का...
बलिया में फिर बदली स्कूल टाइमिंग, जानिएं विद्यालय खुलने का नया समय
प्राथमिक विद्यालय हल्दी नं. 2 में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
मंत्रोच्चार के बीच महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
मन:स्थली एजुकेशन सेन्टर में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस : बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन
27 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में स्व. शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता : पटना को हरा चन्दौली सेमीफाईनल में