बलिया में Road Accident : खाई में पलटा अनियंत्रित टेम्पो, बालक की मौत ; पांच रेफर

बलिया में Road Accident : खाई में पलटा अनियंत्रित टेम्पो, बालक की मौत ; पांच रेफर

सिकन्दरपुर, बलिया। बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर स्थित घुरी बाबा के टोला के समीप सवारियों से खचाखच भरी टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। टेंपो पलटते ही चीख-पुकार मच गई। वहीं, टेंपो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने आस-पास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें : राज्य स्तर पर चमका बलिया बेसिक का यह सितारा, जानें इनकी उपलब्धियां

मंगलवार को सवारियों से खचाखच भरी एक थ्री व्हीलर बलिया से सिकन्दरपुर आ रही थी। घुरी बाबा का टोला के समीप अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे एक गड्ढे में पलट गयी। इसके साथ ही घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में उन्नति (28) पुत्र प्रेमशंकर निवासी बांसडीह, रानी गुप्ता (5 वर्ष) पुत्री अजीत गुप्ता निवासी भीखपुरा सिकन्दरपुर, राजेन्द्र राम (50) पुत्र सुदामा निवासी रतसर, लीलावती देवी (45) पत्नी बनवारी निवासी चांद दियर व स्वामीनाथ राम (65) पुत्र स्व निदान राम निवासी फूलपुर कोथ गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं टेम्पो सवार अंश गुप्ता (6 वर्ष) पुत्र अजित गुप्ता निवासी भीखपुरा मोहल्ला थाना सिकन्दरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इसमें  स्वामीनाथ राम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

विद्यार्थियों की सृजनशीलता, कल्पनाशक्ति और सौंदर्यबोध का सजीव प्रमाण बनीं वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल की कला एवं शिल्प प्रदर्शनी विद्यार्थियों की सृजनशीलता, कल्पनाशक्ति और सौंदर्यबोध का सजीव प्रमाण बनीं वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल की कला एवं शिल्प प्रदर्शनी
बलिया : दुबहर से सटे दशरथ मिश्र के छपरा स्थित वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कला एवं शिल्प प्रदर्शनी विद्यार्थियों...
बलिया में चाय पी रहे तीन लोगों को रौंदते हुए विद्युत पोल से टकराई पिकअप, मची चीख-पुकार
बलिया में ठंड : खेत की सिंचाई कर रहे युवक की मौत
शीतलहर का प्रकोप, बढ़ी ठंड की छुट्टी, बलिया बीएसए ने जारी किया कड़ा आदेश
3 जनवरी का राशिफल, जानिएं कैसा रहेगा अपना शनिवार
30 पुलिसकर्मियों को बलिया एसपी ने दी नई तैनाती, देखें पूरी लिस्ट
एक साल पहले हुआ था प्रेम विवाह, पति से विवाद के बाद मायके में लगाई फांसी