बलिया : चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ, शामिल थे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग राय
On




सिकन्दरपुर, बलिया। संजीवनी क्लीनिक एवं सर्जिकल सेन्टर के तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बलिया से पहुंचे शांति Hospital के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग राय व फिजिशियन डॉ आशुतोष गुप्ता की टीम ने सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग राय ने बताया कि मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकीय टीम द्वारा करने के साथ ही दवा दी गई। शिविर से सिकन्दरपुर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों से आये सैकड़ों मरीजों को लाभ मिला।
डॉ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि संजीवनी क्लीनिक एवं सर्जिकल सेन्टर द्वारा निःशुल्क शिविरों का आयोजन होता रहा है। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवा वितरण भी किया जाता हैं। कहा कि गरीब व असहाय लोगों को बेहतर इलाज व मार्गदर्शन मिले, इसका ख्याल रखा जाता है। आने वाले समय में भी संजीवनी क्लीनिक एवं सर्जिकल सेन्टर द्वारा निःशुल्क शिविरों का आयोजन होता रहेगा। चिकित्सकीय दल में डॉ. हिमांशु राय, धर्मेंद्र तिवारी, बबलू राय, राधेश्याम, अरविन्द पाण्डेय, देवेन्द्र यादव, अली मैनेजर व अजय इत्यादि शामिल रहे।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
06 Jul 2025 22:40:09
बलिया : पुलिस लाइन में वृक्षारोपण अभियान-2025 के तहत रविवार को व्यापक पौधरोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के...
Comments