गाजीपुर के शूटरों ने की थी बलिया के कृष्णा की हत्या

गाजीपुर के शूटरों ने की थी बलिया के कृष्णा की हत्या


सहतवार, बलिया। सहतवार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो इनामिया अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से प्रयुक्त एक पिस्टल .32 बोर व एक तमन्चा 0.12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस तथा 02 फायरशुदा खोखा बरामद किया गया है।

बता दे कि 14 अगस्त को सहतवार क्षेत्र के सुरहिया कोल्ड स्टोरेज के पास कृष्ण कुमार वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। मामले में पुलिस ने धारा 302 तथा 120B भादवि पंजीकृत किया था। फरार अभियुक्तों में से अभिषेक यादव उर्फ खुद्दी पुत्र राजेन्द्र यादव (निवासी मसूदपुर अनुवार थाना सैदपुर गाजीपुर) पर 50 एवं सतीश यादव उर्फ लालू पुत्र लालजी यादव (निवासी पाखीपुर थाना खानपुर, गाजीपुर) पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। 

वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सहतवार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। 29 अगस्त को संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर बिनहा मोड़ तिराहे के पास एक मोटर साइकिल से आते हुए 03 संदिग्ध व्यक्तियों को टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया। लेकिन, चालक ने सड़क किनारे बाइक गिराकर न सिर्फ भागने का प्रयास किया गया, बल्कि पुलिस टीम को लक्ष्य कर फायरिंग भी की गयी। पुलिस टीम खुद को बचते-बचाते 02 लोगों को पकड़ लिया गया, लेकिन एक भागने में सफल रहा।

बाइक चालक ने अपना नाम सतीश यादव उर्फ लालू पुत्र लालजी यादव बताया। उसके पास से एक अवैध तमन्चा तथा 01 फायरशुदा खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.12 बोर बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक यादव उर्फ खुद्दी पुत्र राजेन्द्र यादव बताया। इसके पास 01 पिस्टल, 01 जिन्दा  तथा एक फायरशुदा खोखा 0.32 बोर बरामद हुआ। इन्होंने सुरहिया कोल्ड स्टोरेज के पास कृष्ण कुमार वर्मा की हत्या में खुद को सम्मलित होना बताया। कहा कि हम लोगो को घटना को अन्जाम देने के लिए 2,20,000 (दो लाख बीस हजार ) की रकम बेचू राम द्वारा देने की बात हुई थी। उसी पैसे को लेने हेतु हम लोग राधेश्याम के घर जा रहे थे। भागने वाला व्यक्ति हमारा दोस्त राहुल पाल पुत्र शिवशंकर पाल (निवासी विक्रमपुर थाना सैदपुर, गाजीपुर) था। बरामदशुदा तमन्चा, कारतूस रखने का  अधिकार  पत्र  मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहे एवं मोटर साइकिल हिरो स्प्लेण्डर प्लस इंजन नं0 HA10AGHHC59775 तथा चेचिस नं.
MBLHARO78HHC54234 का कागजात मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहे।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1.मंटू राम प्रभारी निरीक्षक सहतवार जनपद बलिया।
2.उनि राजकुमार सिंह प्रभारी SOG बलिया।
3.उनि सुरेन्द्र नाथ सिंह थाना सहतवार बलिया। 
4.उनि मनोज कुमार सिंह थाना सहतवार बलिया।
5.मुख्य आरक्षी/ आरक्षीगण SOG टीम व सर्विलांस टीम: हेका श्याम सुन्दर सिंह यादव, काअनुप सिंह,  का. अतुल सिंह, का. अनिल पटेल, का.विजय राय, का. शशिप्रताप सिंह, का. रोहित यादव।
6. आरक्षीगण थाना सहतवार : का. पन्नेलाल, का. अनूप कुमार यादव। 



रितेश तिवारी ऋषभ

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड