बलिया में हर घर तिरंगा का संकल्प : प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य ने भैया बहनों को बताया महत्व

बलिया में हर घर तिरंगा का संकल्प : प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य ने भैया बहनों को बताया महत्व


बैरिया, बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर बैरिया के प्रांगण में 11 अगस्त से 17 अगस्त के लिए हर घर तिरंगा का संकल्प लिया गया। गुरुवार प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेन्द्र पाण्डेय जी ने भैया बहनों को आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व को साझा किया। इस राष्ट्र के लिए बलिदान हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की प्रेरणा दी। 

उन्होंने बताया कि हर साल 15 अगस्त को भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। आजादी मिलने और स्वतंत्र देश बनने से पहले भारत दो शताब्दियों तक अंग्रेजों के अधीन रहा है। आजादी के बाद से भारत हर साल 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसे मनाने का मुख्य कारण अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों से मुक्त होने की भावना का जश्न मनाना है। स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में प्रत्येक घरों में तिरंगा लगे तथा उसका सम्मान हो ऐसा सम्मान करें। अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में आज विद्यालय के भैया बहनों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है और विद्यालय को सजाने का कार्य शुरु कर दिया है। 

वहीं, विद्यालय में गुरुवार को रक्षा बन्धन उत्सव मनाया गया। विद्यालय की बहनों ने क्षेत्र में स्थित बैरिया तहसील के अधिकारी एवं वहां कार्यरत बंधुओं को रक्षा सूत्र बांधा तथा सोनबरसा अस्पताल में चिकित्सक, सहायक कर्मी बंधुओं को रक्षा सूत्र बांधा। उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र जी ने बहनों को स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी। विद्यालय में बहनों द्वारा रक्षा सूत्र निर्माण की कार्यशाला आयोजित की गई तथा मेंहदी प्रतियोगिता भी की गई। निर्णायक विद्यालय की अभिभाविका भगिनी रहीं।


शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता : बलिया में ट्रेंड हो रही उत्तर प्रदेश की टीमें, बीएसए ने बढ़ाया हौसला 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता : बलिया में ट्रेंड हो रही उत्तर प्रदेश की टीमें, बीएसए ने बढ़ाया हौसला
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित प्रदेशीय टीमों में से फुटबॉल...
ठंड की वजह से बलिया में बढ़ी दो दिन की छुट्टी, बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
नाबालिग से गैंगरेप केस में बड़ा एक्शन : SHO सस्पेंड, चौकी इंचार्ज फरार, एक गिरफ्तार
बल‍िया में एक ही युवती के दो प्रेमी : एक की माैत, दूसरा लड़ रहा जिन्दगी की जंग
8 जनवरी का राशिफल : जानिएं कैसा रहेगा अपना गुरुवार
बलिया में विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
बलिया में रेल पटरी के किनारे मिला CRPF जवान का शव, जांच में जुटी पुलिस