बलिया : झोपड़ी में लगी आग से जिन्दा जला वृद्ध, मचा कोहराम

बलिया : झोपड़ी में लगी आग से जिन्दा जला वृद्ध, मचा कोहराम


रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई खिजीरपुर गांव के पुरवा लच्छीपुर में बुधवार की रात मड़हे में लगी आग से एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों ने तीन बच्चों सहित पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

बताया जा रहा है कि तिरनई खिजीरपुर गांव निवासी श्रीराम (65) पुत्र जतन राम बुधवार की रात अपने मड़हे में ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाए थे। इसी बीच, अलाव की चिंगारी से मड़हे में आग लग गई। आग की लपटों ने पलक झपकते ही विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे श्रीराम की मौत गंभीर रूप से झुलसने से हो गयी। वहीं, पड़ोस की झोपड़ी में उनके सबसे छोटे पुत्र देवेन्द्र सपरिवार सो रहे थे। आग की दमक से देवेंद्र बाहर निकले और शोर मचाना शुरू कर दिए। 

यह भी पढ़े Video : बलिया में 'पहल' की शानदार पहल, गर्जन को मिला दृष्टि दिव्यांग सम्मान

आनन-फानन में दूसरी झोपड़ी में सो रहे सीमा देवी (25), सोल्जर (5), अर्चना (3) व अंजलि (8) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं, श्रीराम की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उभांव एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि तिरनई खिजिरपुर में अगलगी की घटना में एक वृद्ध की झुलसकर मौत हो गई है। 

यह भी पढ़े Ballia News : 30 फीट गहरे गड्ढे में बाइक के साथ गिरा युवक, ऑन द स्पॉट मौत


Post Comments

Comments