बलिया : रिटायर्ड डिप्टी CMO की मौत, पांच पॉजिटिव ; फिर भी...
On
नगरा, बलिया। क्षेत्र के पडरी निवासी अवकाश प्राप्त डिप्टी सीएमओ डा. अवधेश पांडेय की कोरोना से हुई मौत से ग्रामीण अभी उबरे भी नहीं थे, तब तक सेवानिवृत डिप्टी सीएमओ के डाक्टर पुत्र व उनके एक सगे पट्टीदार की रिपोर्ट पाजीटिव आने से गांव में हडकंप मच गया है। पॉजिटिव डाक्टर मऊ जनपद के फतेहपुर मडांव स्थित सीएचसी के प्रभारी हैं।
अवकाश प्राप्त डिप्टी सीएमओ की मौत के बाद या पहले जो भी सैंपलिंग कराई गई है, वह सभी मऊ जनपद के फतेहपुर मडांव सीएचसी के माध्यम से ही कराई गई है। जिसके चलते न तो स्थानीय अधिकारियों को ही इसका पता चल पाया है और न ही जिला प्रशासन के ही संज्ञान में यह मामला आया है। आश्चर्य तो यह है कि मऊ जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक पड़री की पॉजिटिव रिपोर्ट बलिया के स्वास्थ्य विभाग को नही भेजा है।
डा. पांडेय की मौत के बाद व पहले सैकडो लोग उनके संपर्क में आए हैं, जो काफी भयभीत हैं। उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है। प्रशासन द्वारा अभी तक पडरी गांव को हाट स्पाट घोषित न करने से यहां के लोग बेखौफ बाजार से लेकर बाहर घूम रहें हैं। इसी बीच जनपद से बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में गांव की दो महिलाएं भी पॉजिटिव मिली हैं। ये दोनों महिलाएं जिला अस्पताल में टू नट मशीन सेंजांच कराईं थीं।
मंगलवार को स्वास्थ्य महकमे की टीम ने पडरी गांव में पहुंच कर डा. पांडेय के संपर्क में आने वाले 29 लोगों का सर्वे कर उनकी सूची तैयार की थी, किंतु सैंपलिंग के नाम पर ग्राम प्रधान ने यह कहते हुए मना कर दिया कि सभी की सैंपलिंग मऊ जनपद से हो चुकी है। लोगों के जेहन में यह प्रश्न कौंधने लगा है कि गुपचुप तरीके से मऊ जिले से सैंपलिंग कराने के पीछे कहीं कोरोना संक्रमण को छिपाने का प्रयास तो नही है। लोगों का कहना है कि जिस गांव में पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हों व एक की मौत भी हो चुकी हो, उस गांव को अब तक हाटस्पाट घोषित न करना प्रशासनिक लापरवाही है। गांव के कोरोना संक्रमित अवकाश प्राप्त डिप्टी सीएमओ के पट्टीदार जो रिश्ते में भाई हैं, बिजली विभाग में लाइनमैन है। वे डिप्टी सीएमओ के सम्पर्क में रहे हैं। इससे बिजली विभाग में भी अफरा तफरी मच गई है।
सीएचसी के अधीक्षक व नोडल अधिकारी डा. अमित कुमार राय का कहना है कि पडरी गांव में मऊ जिले से सैंपलिंग कराना समझ से परे है। जिन लोगों ने सैंपलिंग कराई है, उनसे सूची मांगी जा रही है, किंतु उपलब्ध नही हो पा रही है। सेवानिवृत डिप्टी सीएमओ के सम्पर्क में आने वाले 29 लोगों की सूची तैयार की गई है। सैंपलिंग कराने को कहे जाने पर प्रधान ने यह कहते हुए मना कर दिया कि सबकी सैंपलिंग मऊ जिले से हो चुकी है। डॉ राय ने बताया कि बुधवार को 31 विद्युत कर्मियों की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजा गया है।
देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments