न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने बलिया में किया न्यायालय कक्षों के लिए भूमि पूजन

न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने बलिया में किया न्यायालय कक्षों के लिए भूमि पूजन

बलिया। जनपद में चतुर्दशकक्षीय न्यायालय भवन  के निर्माण की आधारशिला न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया (प्रशासनिक न्यायाधीश बलिया) उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने रखी। इस न्यायालय कक्ष के अधीन बंदी गृह, अधिवक्ताओं के बैठने का स्थान, जलपान गृह, पार्किंग व शौचालय की व्यवस्था होगी।

न्यायमूर्ति पाडिया ने सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि यहां के संतों ने बलिया की धरती को अमरत्व प्रदान किया है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे और चित्तू पांडे को याद किया तथा हिंदी जगत के हजारी प्रसाद द्विवेदी और अमरकांत जैसे विद्वानों को याद करते हुए बताया कि यह धरती विद्वान लोगों से समृद्ध है। हम यहां न्याय कक्षों के भूमि पूजन के लिए इकट्ठा हुए हैं। 

भविष्य में लोगों को न्याय कक्षो से अत्यंत सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि समता के साथ न्याय तभी मिलेगा, जब सुदूर स्थित ग्रामीण लोगों को भी न्यायालय पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपकी जिम्मेदारी है कि लोगों को जल्द से जल्द न्याय मिले। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष, अवस्थापना उप समिति अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने किया। अनुभा राय ने न्यायमूर्ति के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

मंच पर एपी सिंह, परियोजना प्रबंधक ए एंड डी आजमगढ़, दिनेश कुमार मिश्रा, अध्यक्ष, आयोजन समिति अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलिया  तथा जितेंद्र कुमार पांडे जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बलिया उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त बैठक में जनपद न्यायालय के सभी न्यायाधीश और अभिवक्ता गण उपस्थित थे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार