बलिया : चंद्रशेखर आजाद को याद कर राहुल ने कही ये बात

बलिया : चंद्रशेखर आजाद को याद कर राहुल ने कही ये बात


बलिया। गंगा सेवा समिति के तत्वाधान में गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद की 114वीं जयंती मनाई गई। सदस्यों ने जापलिनगंज स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान भारत माता की जय, चंद्रशेखर आजाद अमर रहे... आदि गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। 

समिति के अध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने कहा कि महज 14 वर्ष की आयु में चंद्रशेखर असहयोग आंदोलन का हिस्‍सा बन गए। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद चंद्रशेखर आजाद की आज जयंती मनाई जा रही है। महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का नाम बहादुरी, राष्ट्रभक्ति और बलिदान का पर्याय है। उनके हृदय में देश व मातृभूमि के लिए इतना प्रेम था कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही अंग्रेज़ों के विरुद्ध लोहा लेना शुरू किया और फिर अपना सम्पूर्ण जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया।

श्री सिंह ने कहा कि आजाद जी को अंग्रेज कभी जिंदा नही पकड़ सकें। वो आजाद जिसने अंग्रेजों के दिलों में खौफ का वो बीज बो दिया था, जिससे वह कभी नहीं निकल सके थे। यही वजह थी कि जब 27 फरवरी 1931 को अंग्रेजों की एक पूरी टुकड़ी ने उन्‍हें एल्फ्रेड पार्क में चारों तरफ से घेर लिया था तो किसी ने उनके पास जाने तक की हिम्‍मत नहीं दिखाई थी। इतना ही नहीं अपनी आखिरी बची हुई गोली से उन्‍होंने खुद अपनी ही जान ले ली थी। कार्यक्रम में राहुल माझिल, राज प्रकाश, अमन केशरी,पूर्व सभासद राजकुमार राव संजय गिरी, दिनेश श्रीवास्तव, अनूप कुमार आदि उपस्थित रहे। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

सुपर स्टार पवन सिंह को आई पहली पत्नी की याद, बोले- वो देवी थी; नाम लिए बगैर बताई अक्षरा से ब्रेकअप की वजह सुपर स्टार पवन सिंह को आई पहली पत्नी की याद, बोले- वो देवी थी; नाम लिए बगैर बताई अक्षरा से ब्रेकअप की वजह
Super Star Pawan Singh : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इस वक्त रियलिटी शो 'राइद एंड फॉल' में नजर आ रहे...
TSCT ने अपने सदस्यों को 20 पुल में बांटा, जानिएं इसका लाभ
बलिया में असलहाधारी बदमाशों ने लूटी अंग्रेज़ी शराब, एक्शनमोड में Police
In Photo : बलिया में डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बना ट्रक, मची अफरा-तफरी
मातृशक्ति की अटूट आस्था और संतान के प्रति नि:स्वार्थ प्रेम का प्रतीक है जीवित्पुत्रिका व्रत
TET की अनिवार्यता के खिलाफ मुरलीछपरा में बनीं जंग की रणनीति
बलिया में हिंदुत्व पर हमला करना मौलाना को पड़ा भारी