यहां जानें... बलिया में बुधवार को मिले कोरोना पॉजिटिव का पता
On




बलिया। बुधवार को मिले 76 कोरोना पॉजिटिव की सूची प्राप्त हो गई है। उसके मुताबिक शहर में ही ज्यादा मरीज मिले है। बहादुरपुर में एक, ओकडेननगंज में एक, भृगुआश्रम में चार, मिड्ढी में दो, बहादूरपुर आवासीय में चार, जगदीशपुर में दो, बनकटा में एक, जापलीनगंज में तीन, निरालानगर में दो, इंदू मार्केट में एक, बेदुआ में तीन, भगवानपुर में पांच, नौरंगा सिकन्दरपुर में एक, रसड़ा में एक, बालेश्वरघाट में तीन, मिश्र नेवरी में एक, ओकडेननगंज चौकी में एक, स्टेशनरोड में एक, राजपूत नेवरी में एक, गुदरी बाजार में एक, बजहा में एक, खरहाटार में दो, रेवती के छेड़ी में एक, कझारी में एक, एक्सिस बैंक में दो, डीसीबी आफिस में एक, शास्त्री नगर में एक, रामपुर उदयभान में एक, एसबीआई बैंक में दो, काजीपुरा में एक, तली पिण्डहरा में एक, सुखपुरा में एक केस है। इसके अलावा दो और केस है, जिसका पता गलत है। जबकि 7 लोगों की सूची जारी नहीं है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
12 Dec 2025 06:52:06
Magh Mela 2026 : प्रयागराज माघ मेले का लोगो जारी किया गया है। इस लोगो के अन्तर्गत तीर्थराज प्रयाग, संगम...



Comments