बलिया के इस स्कूल में KBC जैसी हॉट सीट पर बच्चों से होते है सवाल-जवाब




बलिया। सदी के महानायक अभिताभ बच्चन के फेमस टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से शायद आप भी परिचित होंगे। बचपन से पचपन की आयु वर्ग में विशेष क्रेज रखने वाले इस टीवी शो के हॉट शीट पर बैठना हर किसी की प्रबल अभिलाषा होती है। यदि उसी तर्ज पर कोई प्रतियोगिता अपने आस-पास आयोजित किया जाय तो कहना ही क्या है ? उक्त प्रतियोगिता की झलक बलिया के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल (Sunbeam School Agarsanda, Ballia) में मंगलवार को दिखाई दी। मौका था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता का। कक्षा 11वीं के बच्चों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता का पूरा सेट अप केबीसी के इर्द गिर्द घूमता नजर आया।
बॉलीवुड स्टार अभिताभ बच्चन के प्रोग्राम की तरह सेट तो नहीं था, लेकिन थीम वैसी ही थी। आयोजन के लिए एजुकेशन हॉल में खुला मंच तैयार किया गया था, जिसमें LED स्क्रीन लगाईं गई थी। एंकर के रूप में विद्यालय के छात्र उत्पल सिंह का हाव भाव व प्रदर्शन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र था। वहीं तीन ग्रुपों में विभाजित छात्र-छात्राओं की टोली में तीन-तीन बच्चे फास्टेड फिंगर फर्स्ट के रूप में हॉट सीट पर बैठे थे, जबकि उनके पीछे उनकी टीम के छात्र सहयोगी के रूप में विराजमान थे। स्क्रीन पर सवाल हॉट सीट के अलावा अपने सीट पर बैठे छात्रों को दिखाई दे रहे थे। भले ही यह प्रतियोगिता एक छद्म वातावरण में आयोजित की गई थी, लेकिन प्रतिभागियों में 'जीत' की ललक देखते ही बन रही थी।
बच्चों के बौद्धिक स्तर से जुड़े इस प्रोग्राम में जनरल नॉलेज के सवाल तो थे ही, केबीसी की तरह प्रश्नों में इमेज भी शामिल किए गए, जिनके बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी होना जरुरी हैं। प्रतियोगिता में पूछे जा रहे सवालों में चार विकल्प दिए जा रहे थे। हॉट सीट पर लाइफ लाइन का ऑप्शन भी मौजूद था। किसी सवाल में उलझने पर तीनों बच्चें आपस में तर्क कर जबाब दे रहे थे। जैसे ही वह किसी सवाल का सही जबाब देते थे, सामने बैठे स्कूल के डायरेक्टर डॉ. कुंवर अरूण कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉ. अर्पिता सिंह व अन्य शिक्षक तथा छात्र तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे थे। कुछ सवालों का तो बच्चों ने धड़ाधड़ जबाब दिया, लेकिन दूसरे राउंड में ही रेड ग्रुप कॉम्पटीशन से बाहर हो गया। येलो ग्रुप ने 42 अकों के साथ जीत दर्ज की, जबकि ग्रीन ग्रुप 27 अंक अर्जित किया।
क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद बच्चों ने अपने अनुभव साझा किये। वहीं डायरेक्टर, प्रिंसिपल और टीचर ने छात्र-छात्राओं को तमाम सुझाव दिये। क्विज से सम्बंधित टिप्स के बीच डायरेक्टर डॉ. कुंवर अरुण कुमार सिंह ने 'संत' और 'साधु' में अंतररूपी सवाल बच्चों से न सिर्फ पूछा, बल्कि अंतर को स्पष्ट भी कराया। इस सवाल के जरिये डायरेक्टर ने बच्चों को कॅरियर मार्गदर्शन एवं जीवन की विषम से विषम परिस्थितियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा के तौर पर काफी कुछ टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि जीवन में मुश्किल कुछ भी नहीं, लक्ष्य निर्धारित करें और ईमानदारी से अपने प्रयासों को आगे बढ़ाएं, सफलता जरूर मिलेगी।

Related Posts
Post Comments

Comments