पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट : बलिया के चार मृतकों में एक शिक्षा मित्र का बेटा भी शामिल

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट : बलिया के चार मृतकों में एक शिक्षा मित्र का बेटा भी शामिल


बलिया। सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खालिसपुर के पास मंगलवार को हुए एक्सीडेंट में बलिया के जिन चार लोगों की मौत हुई है, उसमें एक शिक्षामित्र का बेटा भी शामिल है। वह सफारी से अपने डाक्टर मौसा के साथ लखनऊ जा रहा था। हादसे में चार लोगों की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें बलिया : नहर पुलिया में मिला उसका शव, उधर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

गौरतलब हो कि बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवां निवासी डॉ. धीरेंद्र कुमार वर्मा लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित राज्य बीमा निगम के हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। वे अपने साले की सगाई में ससुराल बांसडीह सपरिवार आये थे। सभी लोग रविवार को सगाई कार्यक्रम में हंसी खुशी के साथ शामिल हुए। मंगलवार को डॉ. धीरेन्द्र कुमार वर्मा, पत्नी सीमा, बेटे अभीज्ञान तथा बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर निवासी अपने साढू संतोष वर्मा के पुत्र जयकुमार (12), श्यामनारायण व अन्य एक अन्य के साथ सफारी से लखनऊ जा रहे थे। सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किमी 155 पर खालिसपुर में सफारी पीछे से टैंकर में भिड़ गई। हादसे में सुप्रिया वर्मा (21) पत्नी अरुण वर्मा व अभिज्ञान (10) पुत्र धीरेंद्र वर्मा, जयकुमार (12) पुत्र संतोष वर्मा व श्यामनारायण की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी दोस्तपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. धीरेंद्र कुमार वर्मा (40) पुत्र हरिराम वर्मा व उनकी पत्नी सीमा वर्मा (34) को अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया।

शिक्षामित्र ने खोया बेटा

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को हुए हादसे में शिक्षा क्षेत्र बैरिया के कंपोजिट विद्यालय करमानपुर पर तैनात शिक्षामित्र संतोष वर्मा के 12 वर्षीय पुत्र जयकुमार वर्मा की मौत की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, अनुदेशक जीवन ज्योति वर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति एवं परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

लापता हो गईं थी मां और उसकी दो बेटियां, बलिया पुलिस ने ढूंढ निकाला लापता हो गईं थी मां और उसकी दो बेटियां, बलिया पुलिस ने ढूंढ निकाला
बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा महिला तथा उसकी दो नाबालिक...
Ballia News : रेलवे स्टेशन पर तीसरे दिन मिला घर से लापता तीन वर्षीय बालक, क्या हैं राज
उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम में बलिया की साक्षी का चयन
बलिया में शराब दुकान का ताला तोड़कर 1.90 लाख पार, चोरों की गतिविधियां सीसीटीवी में रिकार्ड
बलिया में दिखा 'टीम निर्भय' की मेहनत का रंग : गंगापार नौरंगा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, बड़ी संख्या में लोगों को मिला लाभ
बलिया में बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर, मचा हड़कम्प
बलिया में ARP परीक्षा का रिजल्ट जारी : 43 अभ्यर्थी पास, 15 दिसम्बर को होगी माइक्रो टीचिंग