पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट : बलिया के चार मृतकों में एक शिक्षा मित्र का बेटा भी शामिल

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट : बलिया के चार मृतकों में एक शिक्षा मित्र का बेटा भी शामिल


बलिया। सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खालिसपुर के पास मंगलवार को हुए एक्सीडेंट में बलिया के जिन चार लोगों की मौत हुई है, उसमें एक शिक्षामित्र का बेटा भी शामिल है। वह सफारी से अपने डाक्टर मौसा के साथ लखनऊ जा रहा था। हादसे में चार लोगों की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें बलिया : नहर पुलिया में मिला उसका शव, उधर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

गौरतलब हो कि बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवां निवासी डॉ. धीरेंद्र कुमार वर्मा लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित राज्य बीमा निगम के हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। वे अपने साले की सगाई में ससुराल बांसडीह सपरिवार आये थे। सभी लोग रविवार को सगाई कार्यक्रम में हंसी खुशी के साथ शामिल हुए। मंगलवार को डॉ. धीरेन्द्र कुमार वर्मा, पत्नी सीमा, बेटे अभीज्ञान तथा बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर निवासी अपने साढू संतोष वर्मा के पुत्र जयकुमार (12), श्यामनारायण व अन्य एक अन्य के साथ सफारी से लखनऊ जा रहे थे। सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किमी 155 पर खालिसपुर में सफारी पीछे से टैंकर में भिड़ गई। हादसे में सुप्रिया वर्मा (21) पत्नी अरुण वर्मा व अभिज्ञान (10) पुत्र धीरेंद्र वर्मा, जयकुमार (12) पुत्र संतोष वर्मा व श्यामनारायण की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी दोस्तपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. धीरेंद्र कुमार वर्मा (40) पुत्र हरिराम वर्मा व उनकी पत्नी सीमा वर्मा (34) को अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया।

शिक्षामित्र ने खोया बेटा

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को हुए हादसे में शिक्षा क्षेत्र बैरिया के कंपोजिट विद्यालय करमानपुर पर तैनात शिक्षामित्र संतोष वर्मा के 12 वर्षीय पुत्र जयकुमार वर्मा की मौत की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, अनुदेशक जीवन ज्योति वर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति एवं परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में सामने आया धोधाधड़ी का नया ट्रेंड, मुकदमा दर्ज बलिया में सामने आया धोधाधड़ी का नया ट्रेंड, मुकदमा दर्ज
बलिया : रसड़ा कोतवाली पुलिस ने भेलाई निवासी धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर एक महिला समेत कई लोगों के खिलाफ...
30 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बीएलओ पर दबाव और प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगा पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा
पठन संस्कृति को बढ़ावा देगी सनबीम स्कूल बलिया की कम्युनिटी लाइब्रेरी, जानिएं इसकी खासियत
बलिया में बेटा-बेटी संग महिला लापता, पति ने दर्ज कराई रपट
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई UGC के नये नियमों पर रोक, जानिएं सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या कहा