ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे : बलिया के किसानों ने दिया धरना, SDM को सौंपा ज्ञापन




पत्रक में काश्तकारों ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण के संदर्भ में कार्यदाई संस्था के कार्यवाही से क्षोभ व्यक्त करते हुए लिखा है कि कई बार हम लोगों ने प्रार्थना पत्र तहसीलदार बैरिया को दिया। किस सक्षम पदाधिकारियों से वार्ता हमसे कराई जाए। हमसे एक सप्ताह का समय लिया गया। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। काश्तकारों का आरोप है कि एक षड्यंत्र के तहत हमारी भूमि को असंवैधानिक तरीके से औने पौनै कीमत पर अधिग्रहण करने का प्रयास किया जा रहा है। पत्रक में किसानों ने अपने मांगों से संदर्भित दिए गए पहले के प्रार्थना पत्रों पर अगर त्वरित विचार और निस्तारण नहीं किया जाता तो वह सम्बंधित भूमि का बैनामा नहीं करेंगे और अगले मंगलवार को भूमि पर जो पत्थर गाड़े गए हैं, उसे उखाड़ फेंकेंगे।
पत्रक लेकर उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने किसानों को बुधवार को बलिया में इस संदर्भ में सीआरओ साहब के साथ जिले भर के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में आने वाले काश्तकारों की बैठक है, आप लोग वहीं चले जाएं। जिस पर किसानों का कहना था कि हम बलिया नहीं जाएंगे। अगर किसी अधिकारी को बात करना है या हमें समझाना है तो वह पहले सूचना देकर बैरिया तहसील पर ही आकर हम काश्तकारों से बात कर ले। काश्तकारों का कहना था कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती। हमें पारदर्शी तरीके से समझा कर संतुष्ट नहीं कर दिया जाता। हम अपनी जमीन का बैनामा नहीं करेंगे। इस मौके पर किसान संघर्ष समिति बैरिया के अध्यक्ष धनंजय सिंह एवं दयाशंकर सिंह, सुरेश चंद्र सिंह, जनार्दन कुंवर, अभय कुमार सिंह, इंद्रजीत पांडे, विजय सिंह, श्रीभगवान सिंह, सुरेश चंद्र सिंह, सुभाष सिंह, बृजेंद्र कुमार पांडे आदि काश्तकार रहे।

Related Posts
Post Comments

Comments