बलिया का हरेराम हत्याकांड : खुलासे के लिए ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन

बलिया का हरेराम हत्याकांड : खुलासे के लिए ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के हेमन्तपुर गांव से दक्षिण खाना खाकर डेरे पर सो रहे अधेड़ की हत्या के एक सप्ताह बाद भी आरोपियो की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणो में आक्रोश है। मंगलवार को ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने पर प्रर्दशन कर एसएचओ को ज्ञापन दिया। 

गौरतलब हो कि 29 सितम्बर की सुबह हरेराम राम का गला रेता शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था। शव का हाथ-पैर बंधा था, जो निर्ममता की कहानी बता रहा था।  मृतक के परिजनों ने एक किशोरी को भगाने की घटना को जोड़ते हुए गांव के ही एक परिवार के आधा दर्जन लोगों को नामजद कराया। पुलिस मामले की छानबीन के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, किंतु आरोपियों के घर छोड़कर भाग जाने के कारण उनकी गिरफ्तारी नही हो पा रही है। नाराज ग्रामीणों ने बैरिया थाने पर मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर एसएचओ को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों के मुताबिक एसएचओ ने तीन-चार दिनों में गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि यदि गिरफ्तारी नही हुई तो वे एसपी ऑफीस का घेराव करेंगे। सुरेन्द्र प्रसाद, गौरव, अजय भारती, सुनील राम, भगमनी देवी, राजवंती देवी, मीना देवी, लगनी देवी, रमावती देवी, बबिता देवी, सुमेश्वर कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि हेमन्तपुर निवासी हरेराम राम हत्या के मामले में मृतक के पत्नी के तहरीर पर आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी पुलिस के रडार पर है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। न्यायालय से कुर्की की अनुमति के लिए भी प्रार्थना पत्र दिया गया है। शीघ्र सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे। ग्रामीणों को मैंने भरोसा दिया है।

शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

पेट्रोल डालकर पति को फूंक दिया जिन्दा, हालत गंभीर पेट्रोल डालकर पति को फूंक दिया जिन्दा, हालत गंभीर
सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई। कूड़ी गांव में बुधवार की...
बलिया महोत्सव का खाका तैयार, हर दिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम ; देखें पूरा डिटेल्स
एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, मत्स्य निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार
वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा पटेल जयंती का मुख्य कार्यक्रम, सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश
JNCU बलिया के कुलपति ने किया हरितायन फाउंडेशन का उद्घाटन
देश व समाज के हित में भ्रूण हत्या का करें विरोध, बच्चों की शिक्षा पर रहे फोकस : पीसी बरनवाल
कैसा होगा 2025 का ददरी मेला... यहां देखें ले-आउट और 10 महत्वपूर्ण विन्दु