इस बात से नाराज है सपा कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम Ballia News
On



बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय एवं सपा के विधान सभा अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी नगर बिधान सभा द्वारा जनेश्वर मिश्र उपवन जीराबस्ती में व्याप्त दुर्व्यवस्था के खिलाफ जिलाधिकारी को संबोधित 5 सूत्रीय पत्र नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया।
विदित हो कि पिछले 5 अगस्त को छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के 87वें जयंती पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जब जीराबस्ती स्थित जनेश्वर मिश्र उपवन में स्थापित छोटे लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो वहां जल जमाव एवं जंगल-झाड़ी देख समाजवादी भड़क गए। वही पर निश्चय किये की वन विभाग व जिला प्रसाशन उपवन की ब्यवस्था तत्काल सुधारे अन्यथा समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर कर इसके लिए संघर्ष करेगी।
पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि बलिया जनपद की भूमि समाजवादी बिचारधारा के लिए उर्वरा भूमि है। इस भूमि ने समाजवाद के कई शिखर पुरुष दिए है। उसी कड़ी के शीर्ष नामो में छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध स्व. जनेश्वर मिश्र जी है। समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी पुरोधाओं के नाम को अक्षुण बनाये रखने के लिए जिले में विकास के अनेक बड़े-बड़े काम हुए। इसमें से एक जनेश्वर मिश्र उपवन भी है। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हम लोगो के निवेदन पर ब्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए उपवन को सजाने-संवारने के लिए करोड़ों रूपये धन आवंटित किया था, जिस धन से वन विभाग द्वारा पूर्वांचल का सबसे सुंदर पानी का फौव्वारा, बच्चों के खेलने के लिए अनेको समान, आकर्षक वृक्ष एवं जनेश्वर मिश्र पथ का निर्माण कराया था।
उपवन में उच्चकोटि के लाइट की ब्यवस्था भी किया गया था, जिसकी हालात आज बदतर हो गई है। लगता है वर्तमान शासन महापुरुषों की स्मृतियों को संरक्षित रखने के प्रति बिल्कुल उदासीन है, जो क्षम्य नहीं है। अगर जिला प्रशासन 10 अगस्त तक उक्त उपवन से जल निकासी की ब्यवस्था तथा वहा लगे घने जंगलों को साफ सफाई व फौव्वारा ठीक नही करता है तो 11अगस्त को समाजवादी पार्टी के लोग उस स्थान पर धान की रोपाई करेंगे। साथ ही श्रमदान कर सफाई भी करेंगे और सफाई में निकले मलवे को जनपद के वन विभाग के उच्च अधिकारियों को भेंट करेंगे, ताकि वहां की गंदगी का एहसास वन विभाग के लोगो को भी हो।
पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बलिया जनपद के गौरवशाली स्मृतियों को संरक्षित रखने के लिए जो भी करना होगा करेगी। इस अवसर पर सर्व रामजी गुप्ता, राजकुमार पाण्डेय, मृत्युंजय राय, जमाल आलम, जय प्रकाश यादव मुन्ना, रबिन्द्र यादव, मिंटू खा, अजीत यादव, राहुल राय, विजय यादव, दिलीप भाई, हरेंद्र गोड़, देवेंद्र यादव, सुनील पासवान पिंटू, कृष्णा राय, धनजी यादव, मुन्ना चौरसिया, हामिद, सरफराज, सेराज खा, रितेश, गोबिंद यादव, अभिषेक पासवान, सोनू यादव, सुभाष यादव, कृष्णा प्रताप यादव आदि थे। संचालन सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी' ने किया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 22:47:27
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
Comments