लग्जरी कार से तस्करी में बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा एक
On




बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस ने चौराहे से शनिवार को एक लग्जरी कार से बियर की 24 केन व 12 बोतल वोदका शराब के साथ एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है। पुलिस ने लग्जरी कार को सीज करते हुए सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार में बीयर और शराब जा रहा है। इसकी सूचना चौकी इंचार्ज चांददियर सुरेश सिंह को दी गई। उन्होंने चेकिंग के दौरान कार नंबर बीआर 01 बीएफ 3259 की जांच की तो उस वाहन में 24 बीयर केन, 12 बोतल अंग्रेजी शराब वोदका बरामद हुई। पूछने पर कार में सवार अमन कुमार सिंह निवासी बड़ौना थाना चंडी नवादा बिहार बताया। उसने बताया कि बह काफी समय से बीयर और शराब की तस्करी छोटे पैमाने पर करता है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
07 Dec 2025 19:02:56
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...



Comments