बात-बात में बवाल : बलिया में रास्ते से बाइक हटाने पर दो पक्षों में मारपीट, पहुंची कई थानों की पुलिस

बात-बात में बवाल : बलिया में रास्ते से बाइक हटाने पर दो पक्षों में मारपीट, पहुंची कई थानों की पुलिस

नरही, बलिया। बात-बात में बात इतनी बिगड़ी की दो पक्ष आमने-सामने हो गया। दोनो पक्षों से जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले, जिसमें कम से कम आठ लोगों के घायल हाेने की सूचना है। रात में ही बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचकर स्थिति को सम्भाल लिया। पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं पर कराया। घटना के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात है। गांव में तनावपूर्ण शांति है। 

भरौली गांव के कुछ लोग अपनी स्कॉर्पियो बनवाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में बालू गिरा हुआ था, जिसकी वजह से रास्ते में दिक्कत हो रही थी।बालू के बगल में एक बाइक खड़ी थी, जिसको स्कार्पियो सवार लोगों ने रास्ते से हटाकर साइड कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। मामला गाली गलौज और मारपीट तक पहुंच गया। दोनो पक्षों से जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से पंकज पीयूष (29), विवेक चौधरी (24), प्रेम पीयूष (27) और कालीचरण (38) तथा दूसरे पक्ष से अमजद (25), मोहम्मद अली (28), रहीम (20) और जहाना खातून (52) घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। रात में ही 112 नम्बर के अलावा नरहीं, फेफना, चितबड़ागांव व गड़वार थानों की पुलिस के साथ ही सीओ सदर व क्यूआरटी मौके पर पहुंच गई। मामले में दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस पीड़ितों का मेडिकल कराने की प्रक्रिया बुधवार की सुबह शुरू कर दी। घटना स्थल पर पुलिस तैनात है और तनावपूर्ण शांति है।

कमल राय

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान
साप्ताहिक परेड : सलामी के बाद बलिया एसपी ने जेटीसी आरक्षियों संग लगाई दौड़, दिए तमाम टिप्स
Ballia News : जनपद न्यायाधीश ने नन्दन वन एवं सेशन हाउस में किया वृक्षारोपण