बलिया : वयोवृद्ध शिक्षक का निधन, गणित के मूर्द्धन्य विद्वान थे शुभनरायन पाण्डेय
On
मझौवां, बलिया। पीएन इण्टर कालेज दूबेछपरा व अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष, मानस प्रचार परिषद दयाछपरा के अध्यक्ष के साथ ही गणित के मूर्द्धन्य विद्वान शुभनरायन पाण्डेय का निधन हो गया। वे 105 वर्ष के थे। उनके पार्थिव का अन्तिम दर्शन के लिए क्षेत्रीय जनमानस उमड़ पड़ा।
सोमवार को शुभनरायन पाण्डेय की अंतिम यात्रा उनके पैतृक निवास दयाछपरा से निकलकर ज्यों ही दुबेछपरा पहुंची, पीएन इण्टर कालेज व अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा के सम्पूर्ण स्टाप ने इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य गिरिजेश दत्त शुक्ला व महाविद्यालय के प्रचार्य गौरीशंकर द्विवेदी के साथ पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शव यात्रा पचरुखिया गंगा घाट पहुंची, जहां स्व पाण्डेय के बड़े पुत्र 75 वर्षीय कमलेश नरायण पाण्डेय ने मुखाग्नि दी।
शुभनारायन पाण्डेय, पीएन इण्टर कालेज दुबेछपरा में गणित के अध्यापक थे। पेंशन प्राप्त करने के बाद विद्यालय के प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष के साथ अनेक संस्थाओं में अध्यक्ष रहे। ग्राम सभा दया छपरा में 90 सालों से मानस प्रचार परिषद का स्थापना कर प्रति साल मानस सम्मेलन का आयोजन के साथ ही हर साल देश के प्रमुख धर्म स्थलों पर जाकर अखण्ड रामायण का पाठ का आयोजन कराते थे। यही नहीं, क्षेत्र की कोई भी समस्या पाण्डेय के पहुंच जाने पर हल हो जाती थी।गांधी टोपी धारण करने से उन्हें टोपी बाबा की उपाधि प्राप्त थी। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शव यात्रा में किशुन पासवान, अमर पासवान, मनोरंजन राव, मनोज कुशवाहा, केशव कुमार, गुड्डू पासवान, कौशल पांडेय, अक्षयवर पांडेय, कामेश्वर पांडेय, कमलेश नारायण पांडेय, राजेन्द्र पांडेय, बृजबली दुबे, निर्मल यादव, धूपन यादव आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
गतात्मा की शांति को प्रार्थना
अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा में विद्यालय के प्राचार्य गौरी शंकर द्विवेदी की अध्य्क्षता में विद्यालय प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष शुभनरायन पाण्डेय के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी।डा. संजय मिश्र, डा. सुनील ओझा, डा. शिवेश राय, सुबास सिंह समेत सम्पूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
अर्पित की श्रद्धांजलि
पीएन इण्टर कालेज दुबेछपरा में विद्यालय के प्रबंधक ई. सुरेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। हरेन्द्र कुमार पाण्डेय, शिवदत्त चौबे, शशिभूषण उपाध्याय, अंजनी पाण्डेय, विजय कुमार तिवारी, सूर्य कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रामेश्वर सिंह, संजय उपाध्याय, ब्रजेश पाण्डेय सहित समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरेराम यादव
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : बड़ी मेधावी छात्र था वो, कर रहा था प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ; लेकिन...
06 Oct 2024 21:31:09
बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के सवन गांव में रविवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटका देख,...
Comments