बलिया में सांस्कृतिक सृजन 2020 : एक से बढ़कर एक दिखे नृत्य-संगीत साधक
On
बेरुआरबारी, बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा अन्तर महाविद्यालयीय सांस्कृतिक सृजन 2020 प्रतियोगिता का आयोजन गांधी महाविद्यालय मिड्ढा के प्रांगण में किया गया। इसमें गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई, किसान महाविद्यालय रकसा, सतीश चंद महाविद्यालय, मुरली मनोहर टाउन स्नाकोत्तर महाविद्यालय, गुलाब देवी महिला महाविद्यालय, बांसडीह महाविद्यालय व गांधी महाविद्यालय मिड्ढा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य शास्त्रीय व उपशास्त्रीय कार्यक्रम में एकल व समूह में 10-10 मिनट की प्रस्तुति दी। एकल से पांच तथा समूह नृत्य से तीन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को चयन करने में जजो के पसीने छूट गये।
लखनऊ से आये दो जज वेस्टर्न डांस के शुभम तथा वेस्टर्न व शास्त्रीय डांस के अजय पासवान ने काफी मंथन के बाद विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर श्री मुरली मनोहर महाविद्यालय बलिया के संजीव कुमार यादव, द्वितीय स्थान पर बांसडीह महाविद्यालय की कुमारी किरण यादव, तृतीय स्थान पर गुलाब देवी महाविद्यालय की मधु गुप्ता, चतुर्थ स्थान पर गांधी महाविद्यालय मिड्ढा की सोनी सिंह व पांचवे स्थान पर किसान महाविद्यालय रकसा की छात्रा विजया पाण्डेय रही। समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर गांधी महाविद्यालय मिड्ढा बेरुआरबारी की छात्राएं रही, जबकि द्वितीय स्थान पर बांसडीह महाविद्यालय बांसडीह की छात्राएं तथा तृतीय स्थान पर गौरीशंकर राय महाविद्यालय की छात्राएं रही।
मुख्य अतिथि डॉ राघवेन्द्र प्रताप तिवारी ने कहा कि आत्मा को पहचानने में संगीत साधना महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। छात्र छात्राओं ने आज जो प्रस्तुति दी, वह बहुत ही बेहतरीन रही। उन्होंने कलासाधक संगीत की साधना में बिन घबड़ाए आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दिप प्रज्वलित कर किया गया। एकल नृत्य व समूह नृत्य में प्रथम स्थान आने छात्र-छात्राओं को प्रबन्धक श्रीराम शुक्ल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्थापक महेंद्र प्रताप शुक्ल, प्रबन्धक श्रीराम शुक्ल, डॉ मीरा पांडेय, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ रविभूषण मिश्र, अंशु सिंह, सुधीर मिश्रा, डॉ शारदा यादव, डॉ पूनम देवी, श्रीमती शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ नीतू राय, पवन पांडेय आदि सभी अध्यापक व छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रचार्य डॉ ओम प्रकाश पांडेय व संचालन डॉ तृप्ति तिवारी ने किया।
प्रमोद कुमार
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments