ऊर्जा महोत्सव कार्यक्रम में बोलीं बलिया डीएम : शत-प्रतिशत लोग बिजली बिल दें तो और बेहतर होगी आपूर्ति

ऊर्जा महोत्सव कार्यक्रम में बोलीं बलिया डीएम : शत-प्रतिशत लोग बिजली बिल दें तो और बेहतर होगी आपूर्ति


बलिया। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को टाउन डिग्री कॉलेज के सभागार में ऊर्जा महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने आवाह्न किया कि सभी लोग बिजली बिल समय से जमा करें। जिनके पास कनेक्शन नहीं है, वह कनेक्शन ले लें। लाइन लॉस जितना बेहतर होगा, उतनी बेहतर बिजली आपूर्ति हम सबको मिल सकेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि उर्जा महोत्सव कार्यक्रम के जरिए बिजली विभाग की योजनाओं तथा बिजली आपूर्ति से जुड़ी सभी प्रकार की प्रक्रिया के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वर्तमान में विद्युत क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। जनपद मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त बिजली आपूर्ति हो रही है। लेकिन यह और बेहतर तब होगी, जब शत- प्रतिशत लोग कनेक्शनधारी हों जाएंगे और समय से बिजली बिल जमा करेंगे। उर्जा महोत्सव कार्यक्रम में सौभाग्य योजना के अंतर्गत दिए गए विद्युत कनेक्शन का भी वितरण पांच लाभार्थियों में किया गया।

कार्यक्रम में भारत सरकार से आए नोडल अधिकारी अरविंद यादव, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ई. आरके जैन, कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एक्सईएन अवधेश शुक्ल व आरके सिंह, एई उमेश कुमार, विपिन बिहारी, प्रमोद राय, देवेंद्र सिंह के अलावा विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता आदि उपस्थित थे।

एक एक्सईएन, तीन जेई सहित 8 कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र

एकमुश्त समाधान योजना में बेहतर कार्य करने वाले आज कर्मियों को पूजा महोत्सव कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसमें अधिशासी अभियंता आरपी सिंह, अवर अभियंता श्याम अवध यादव सत्यम गोड़, तारकेश्वर यादव तथा टीजी-2 के चार कर्मचारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए और बेहतर कार्य करने का आवाह्न किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार