बलिया : Road Accident में वृद्घ की मौत

बलिया : Road Accident में वृद्घ की मौत

बलिया। नगरा-सिकन्दपुर मार्ग पर स्थित पकड़ी थाना क्षेत्र के डंकिनगंज गांव के पास शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह नगरा-सिकन्दपुर मार्ग पर टहलने निकले लोगों की नजर वृद्ध के शव पर पड़ी। चर्चा है कि यह वृद्ध काफी दिनों से इधर-उधर घूम रहा था, जो किसी वक्त हादसे का शिकार हो गया। 

Post Comments

Comments