बलिया में गृहमंत्री अमित शाह ने की दो जनसभाएं, निशाने पर रहा विपक्ष




बलिया। तीन मार्च को मतदान होने की वजह से सियासी दंगल का दौर जिले में तेज हो गया है। रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने फेफना विधान सभा के चितबड़ागांव तथा बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के मनियर में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया।
फेफना में भाजपा प्रत्याशी मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा बांसडीह से भाजपा गठबंधन प्रत्याशी केतकी सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कहा कि पहले यूपी में माफियाओं का राज था। गृहमंत्री ने जनता से सवाल किया 'आज मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, आजम खान कहां हैं ?' जबाव में जनता बोली 'जेल में'। प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि दो हजार करोड़ रुपये का भूमि माफियाओं से मुक्त कराने का काम योगी जी ने किया है, जबकि सपा शासन में डकैती, लूट, हत्या, दुष्कर्म के मामले में यूपी नम्बर वन था। कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सुरक्षित प्रदेश बन चुका है। बुआ-भतीजा को चश्मे से एक जाति व धर्म दिखाई देता है। हम सबका साथ और सबका विकास करते हैं। अमित शाह ने जनता से पूछा कि कश्मीर हमारा है कि नहीं ? 370 को कांग्रेस सपा के लोगों ने गोद में खिलाने का काम किया तो मोदी जी ने उसे पलभर में हटाने का। अखिलेश बाबू कहते थे कि 370 हटेगा तो खून की नदियां बहेंगी। नदियां तो छोड़ो किसी को कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई। केंद्र सरकार ने आतंकवाद पर लगाम लगाया है।


Comments