बलिया : पांच कमरों में संचालित हो रहा चार प्राथमिक विद्यालय, जांच कर बीएसए बोले- शासन को भेजूंगा रिपोर्ट

बलिया : पांच कमरों में संचालित हो रहा चार प्राथमिक विद्यालय, जांच कर बीएसए बोले- शासन को भेजूंगा रिपोर्ट

बैरिया, बलिया। बेसिक शिक्षा निदेशक कुंवर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह प्राथमिक विद्यालय सुघर छपरा का हाल जानने के लिए बुधवार को पहुंच गये। वहां पांच कमरे में संचालित चार स्कूलों की जांच बीएसए ने लगभग डेढ़ घंटे तक की। बताया कि इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी।


कांग्रेस के नेता विनोद सिंह ने शिकायत की थी कि शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्राथमिक विद्यालय सुघर छपरा में प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर व प्राथमिक विद्यालय गंगौली भी संचालित हो रहा है। इस विद्यालय में पांच कमरे हैं, जिसमें ये चार विद्यालय पिछले तीन वर्षों से चल रहे हैं। वही आठ विद्यालय ऐसे हैं, जो गंगा और सरयू के कटान में समाप्त हो गए हैं। वह विद्यालय भी निकटतम विद्यालयों में संबद्ध कर दिया गया है। उसे दूसरे जगह बनाने का कोई प्रयत्न नहीं किया जा रहा है। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मौजूद लोगों से बताया कि इस विद्यालय में एक से अधिक विद्यालय चलाने की जगह नहीं है। इसकी रिपोर्ट मैं शासन को भेजूंगा। उच्चाधिकारियों का जैसा आदेश होगा, वह किया जाएगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य गीता सिंह सहित कई ग्रामीणों ने शिक्षा क्षेत्र के समस्याओं को विस्तार से बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह व कांग्रेस नेता विनोद सिंह भी मौजूद थे।


शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

18 जनवरी से चलेगी डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस : जानिएं रूट, समय-सारणी और इसकी खासियत 18 जनवरी से चलेगी डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस : जानिएं रूट, समय-सारणी और इसकी खासियत
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 15949/15950 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस का संचलन 18 जनवरी,...
बलिया में अध्यापकों की वष्ठिता सूची को लेकर बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ, उठाई यह मांग
Ballia News : कुंए में मिला लापता युवक का शव, सामने आ रही ये बात
बलिया में पकड़ा गया प्रभारी प्रधानाध्यापक का झूठ, बीएसए ने लिया कड़ा एक्शन
बलिया में बुढ़वा शिवमंदिर समेत अन्य जगह से हुई चोरियों का खुलासा, पांच गिरफ्तार
बलिया में बगैर लाइसेंस संचालित इन 11 होटलों पर चला प्रशासन का चाबुक, संचालन पर प्रतिबंध
बलिया में महायोजना–2031 का उल्लंघन पड़ेगा भारी : हरित बेल्ट और ददरी मेला क्षेत्र में प्लाटिंग या निर्माण से बचें, ताकि...