बलिया : पांच कमरों में संचालित हो रहा चार प्राथमिक विद्यालय, जांच कर बीएसए बोले- शासन को भेजूंगा रिपोर्ट




बैरिया, बलिया। बेसिक शिक्षा निदेशक कुंवर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह प्राथमिक विद्यालय सुघर छपरा का हाल जानने के लिए बुधवार को पहुंच गये। वहां पांच कमरे में संचालित चार स्कूलों की जांच बीएसए ने लगभग डेढ़ घंटे तक की। बताया कि इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मौजूद लोगों से बताया कि इस विद्यालय में एक से अधिक विद्यालय चलाने की जगह नहीं है। इसकी रिपोर्ट मैं शासन को भेजूंगा। उच्चाधिकारियों का जैसा आदेश होगा, वह किया जाएगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य गीता सिंह सहित कई ग्रामीणों ने शिक्षा क्षेत्र के समस्याओं को विस्तार से बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह व कांग्रेस नेता विनोद सिंह भी मौजूद थे।
शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts
Post Comments





Comments