बलिया BSA की जांच में बंद मिले 6 स्कूल, प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष समेत दर्जनों शिक्षकों का रोका वेतन
On
बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने शनिवार को 17 परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें आधा दर्जन स्कूल बंद मिले, जबकि बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। बीएसए ने सभी अनुपस्थित का वेतन/मानदेय निरीक्षण तिथि का रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
बीएसए सबसे पहले शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्रावि बसरिकापुर व प्रावि अगरौली (दोपही) पहुंचे, लेकिन दोनों विद्यालय बंद मिला। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के उप्रावि हल्दी पर सुबह 8.40 बजे पहुंचे बीएसए को सिर्फ दो अध्यापक उपस्थित मिले। वहीं, प्रावि भरसौता बंद मिला। प्रावि बाबूबेल भी बंद पाया गया। प्रावि बेलहरी नं. एक पर प्रअ को छोड़ सभी सअ/शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। प्रावि गरयां पर प्रअ को छोड़कर सभी सअ/शिक्षामित्र उपस्थित मिले। प्रावि शुक्लछपरा व प्रावि धर्मपुरा बंद मिला। प्रावि दुर्जनपुर पर प्रअ अनुपस्थित मिले। उप्रावि गंगापुर पर प्रअ उपस्थित थे, लेकिन कोई अभिलेख नहीं दिखाये। बीएसए ने इनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्रावि सुघरछपरा पर शिक्षामित्र संजय सिंह को छोड़ प्रअ व सअ अनुपस्थित मिले। पूमावि सुघरछपरा पर प्रअ का अवकाश अनाधिकृत पाया गया। प्रावि गोपालपुर पर प्रअ अनुपस्थित मिले। प्रावि उदईछपरा पर एक सअ गैरहाजिर पाये गये। प्रावि श्रीनगर केहरपुर पर सअ रेखा सक्सेना उपस्थित थी, लेकिन कोई अभिलेख नहीं दिखाई।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 Dec 2024 05:50:35
बैरिया, बलिया : खरमास के चढ़ते ही सोमवार को शहनाई की आवाज थम जाएगी। इस दौरान भगवान सूर्य वृषक राशि...
Comments