बलिया लॉक डाउन : भट्ठा संघ की नेक पहल, खूब मिल रही सराहना

बलिया लॉक डाउन : भट्ठा संघ की नेक पहल, खूब मिल रही सराहना

बेरुआरबारी, बलिया। भट्ठा संघ तहसील बांसडीह द्वारा 500 पैकेट 15 दिनों के लिए क्षेत्र के बेसहारा, भूखे लोगों में वितरण का निर्णय लिया गया है। भठ्ठा संघ द्वारा रोज पैकेट तीन दिनों से असहाय, भूखे लोगों में वितरण किया जा रहा हैं। भठ्ठा संघ के इस कार्य की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही हैं।

मंगलवार को जगदीशपुर सुर्यपुरा की नट बस्ती में तहसीलदार गुलाब चन्द्रा के साथ में भट्ठा संघ के बबुआ जी, समाज सेवक मनोज सिंह, विनोद सिंह, सोनू सिंह, पिंटू सिंह, मुन्ना जयसवाल, काशी नाथ यादव,
अशोक मिश्र, दिलीप बाबा व संजय सिंह इत्यादि ने भोजन पैकेट वितरित किया।

Post Comments

Comments