अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार, चालक गंभीर
By Purvanchal24
On
चितबड़ागांव, बलिया। स्थानीय नगर पंचायत निवासी पंकज राम (25 वर्ष) पुत्र जयराम 5 जुलाई शुक्रवार की रात 11:00 बजे किसी कार्य बस चितबड़ागांव से कारो अपनी निजी कार (वरना) से जा रहा था। चितबड़ागांव थाने से 100 मीटर पश्चिम बलिया- मोहम्मदाबाद मुख्य मार्ग पर सहाड़ी हनुमान मंदिर के पास अज्ञात कारणों से अनियंत्रित होकर उसकी चार पहिया वाहन मुख्य सड़क से नीचे उतरकर एक पेड़ से टकरा कर पलट गई। सड़क किनारे स्थित एक दुकानदार ने गाड़ी पलटते देख शोर मचाया और ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल बलिया भेज दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
Tags:
Related Posts






