21 घंटे से ठप्प हुई विद्युत आपूर्ति, हाहाकार
By Purvanchal24
On
रेवती (बलिया)। बुधवार को दिन में आयी आंधी पानी के चलते रेवती क्षेत्र में लगातार 21 घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही । जिससे सामान्य जन जीवन काफी अस्त व्यस्त व प्रभावित रहा ।
बुधवार को अपराह्न एक बजे से गुरूवार को सुबह साढ़े दस बजे तक जिला से सप्लाई बांधित रहने से विद्युत आपूर्ति ठप रही । जिसके चलते पेयजल, आटा चक्की, कुटीर उद्योग धंधे सभी ठप रहा । गर्मी व ऊमश के कारण रात में लोगों को घंटा दो घंटा सकून से सोना भी हराम हो गया । बुधवार को पौने तीन बजे तेज आंधी के चलते दिन में आधा घंटा के लिए अंधेरा छा गया । अच्छी वर्षा से लोगों को राहत महसूस हुआ ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: जिला ज्वार
Related Posts






