महाराष्ट्र में हुआ जातिय उत्पीड़न तो बलिया में किया विरोध-प्रदर्शन

महाराष्ट्र में हुआ जातिय उत्पीड़न तो बलिया में किया विरोध-प्रदर्शन

बलिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस), भाकपा (माले), स्वराज अभियान, अखिल भातीय आदिवासी विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में महाराष्ट्र के वी0एल0 नायर मेडिकल कालेज मुम्बई की आदिवासी एम0डी0 की छात्रा रेजिडेन्ट डॉ0 पायल तड़वी के जातीय उत्पीड़न के चलते हुई संस्थानिक हत्या के विरोध में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है जनजाति, दलित पिछड़े, अल्पसंख्यकों पर आये दिन हो रहे जानलेवा हमले के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही तीन सूत्रीय मांग-पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को प्रेषित किया गया जिसमें डॉ0 पायल तड़वी के सांस्थानिक हत्या के दोषियों को कठोर सजा दिलवाने, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार के जिम्मेदार अफसरों पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के साथ ही बलिया के बांसडीह रोड थाना अन्तर्गत ग्राम घरौली की घटनाओं में केवल दोषियों को ही दण्डित करने तथा निर्दोष लोगों को जान बूझकर न फंसाने तथा निर्दोष लोगों पर पुलिसियां उत्पीड़न न करने की मांग की गयी। इसके साथ ही पचखोरा, गड़वार, सहित कई जगहों पर दलित उत्पीड़न की घटनाओं के दोषियों को दण्डित करने की मांग की गई। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता के संरक्षण में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर राजनैतिक कारणों से हमले बढ़े है। जातिय उत्पीड़न की घटनायें लगातार बढ़ रही है। डॉ0 पायल तड़वी की सांस्थानिक हत्या रोहित बेमुला के समान ही सांस्थानिक हत्या है। आये दिन घटित हो रही ऐसी घटनाओं से कमजोर वर्ग के शोषित पीड़ित, आदिवासी दलित प्रतिभावों द्वारा होने वाले योगदान से देश वंचित हो जा रहा है जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जानी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की यह प्रचंड जीत आम जनता की नहीं पैसे, पंूजी, बाहुबल और ईवीएम की जीत है। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाकपा ;मालेद्ध के नेता का0 लक्ष्मण यादव, नियाज अहमद, सी0पी0एम0 के नेता का0 रामकृष्ण यादव, भागवत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, गोपाल जी खरवार, अरविन्द गोंडवाना, दादा अलगू गोंड, जीउत गोंड, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अशोक गांेंड, छितेश्वर गोंड, इंडियन पीपुल्स सर्विसेज ;आईपीएसद्ध के जिलाध्यक्ष सुरेश गोंड, अग्रेस मौर्या, बृजेश यादव ‘बागी’, डॉ0 अवैश असगर, स्वराज अभियान के नेता एड0 बलवन्त यादव, साहेब जान, रौशन अली, शिवपूजन यादव,हैरूल बशर, अखिलेश शाह, अमित शाह, सनोज गोंड, उमेश शाह, कुंवर सिंह छात्र संघ के पूर्व महामंत्री रंजीत कुमार निहाल, मिथलेश खरवार, आदित्य पासवान, पूर्व कला संकाय प्रतिनिधि अखिलेश प्रसाद, सुशील गोंड, राजेश त्रिपाठी, हरेन्द्र प्रसाद, प्रभुनाथ खरवार प्रमुख रूप से रहे।


By-Ajit Ojha

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिखी परिषदीय बच्चों प्रतिभा बलिया : ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिखी परिषदीय बच्चों प्रतिभा
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र नवानगर की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर के प्रांगण में हुई। इसमे...
बलिया में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
बलिया : पिकअप में उतरा करंट, कूदकर भागी नर्तकियां ; चालक की मौत
युवक के अपहरण की सूचना पर पूरी रात परेशान रही बलिया पुलिस, सामने आई यह सच्चाई
16 दिसम्बर से चलेगी यह साप्ताहिक ट्रेन, देखें समय सारिणी
बलिया : नहीं रहे सहायक अध्यापक शैलेन्द्र सिंह, शोक की लहर
बलिया में नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार