सीरियल धमाकों से दहला श्रीलंका, 52 की मौत 300 जख्मी
By Purvanchal24
On
कोलंबो। ईस्टर के मौके पर श्रीलंका की कोलंबो में 21 अप्रैल रविवार को एक के बाद एक धमाकों से दहल उठा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में कुल 6 धमाके हुए, जिनमें से तीन चर्च में, दो होटल में और एक अन्य जगह पर हुआ, धमाके में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है,श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 52 लोगों के मरने और 300 से अधिक लोगों के घायल होने बात सामने आई है।
Tags:
Related Posts






