'नदियाँ के पार' पहुंचे डीएम साहब
On




बलिया। लोकसभा चुनाव के मतदान की तैयारी में जुटी जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत संवेदनशील बूथों को लेकर कोताही बरतने के मूड़ में नहीं है। यही कारण है कि डीएम साहब नदियाँ के पार यानी की कभी गंगा तो कभी घाघरा नदी के पार बूथों का भी लगातार मुआयना कर स्थानीय प्रशासन को ज़रूरी दिशा निर्देश देते नज़र आ रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जांच के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ नाथ लगातार भ्रमण कर रहे हैं।
अधिकारी द्वय का खास ध्यान क्रिटिकल व बर्नेबल बूथों के अलावा बॉर्डर के इलाकों या सुदूर इलाकों के बूथों पर है। शनिवार को इन अधिकारियों की टीम बक्सर होते हुए विकासखंड सोहांव के गंगा उस पार कुलहड़िया (उमरपुर दियर) गांव में पहुंची। वहां के बूथ को देख डीएम-एसपी भी खुश हो गए। बूथ पर साफ सफाई की व्यवस्था ठीक थी व्यवस्था ठीक थी की व्यवस्था ठीक थी व्यवस्था ठीक थी और वहां लगभग सभी सुविधाएं भी उपलब्ध थी। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान वहां मिले ग्रामीणों से बातचीत की। वोट के महत्व को समझाया और और 19 मई को को सभी काम छोड़कर बूथ पर पहुंच कर कर पर पहुंच कर कर बूथ पर पहुंच कर कर सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। एसडीएम सदर अश्विनी श्रीवास्तव भी साथ थे।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 06:33:11
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
Comments