बलिया : पुलिस को देख घबराया शराब कारोबारी, फिर...

बलिया : पुलिस को देख घबराया शराब कारोबारी, फिर...


बैरिया, बलिया। लाक डाउन के दौरान बैरिया पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ शराब पृथ्वी पासवान (निवासी भाखर थाना रेवती) को बैरिया के चिरइयां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। वह मिश्र के मठिया के एक अवैध शराब विक्रेता को सप्लाई देने के लिए शराब लेकर आ रहा था।

उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि गश्त में जा रहे सिपाहियों को देख  भागने लगा कि उसे दौड़ाकर सिपाहियों ने पकड़ लिया। उसके पास से 20 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब बरामद हुई। उसे न्यायालय चालान न्यायालय कर दिया गया।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments