विदाई के वक्त प्रेमिका को देख सकपका गया दूल्हा, सच सामने आते ही दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला

विदाई के वक्त प्रेमिका को देख सकपका गया दूल्हा, सच सामने आते ही दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला

फिरोजाबाद : सरकारी नौकरी वाले दूल्हे की प्रेमिका के हंगामा का सच जानकर दो दिन में दुल्हन ने शादी तोड़ दी। हुआ यूं कि सिरसागंज में सरकारी नलकूप ऑपरेटर ने दहेज के लालच में सिरसागंज में एक युवती से शादी रचा ली। दूल्हे की प्रेमिका को जब पता चला कि उसका प्रेमी शादी कर लिया, वह कर्मचारी की ससुराल पहुंची और जमकर हंगामा किया। पुलिस भी बुला ली। सात फेरे लेने वाली दुल्हन को इस सच के बारे में पता चला कि चार साल से उसका दूल्हा और प्रेमका रिलेनशिप में रह रहे हैं तो उसने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। दो दिन तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्ष शादी तोड़ने पर सहमत हुए। 
 
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिरसागंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी शहर के एक मैरिज होम में 26 नवंबर को धूमधाम से सरकारी नलकूप ऑपरेटर के साथ हुई थी। बरात फिरोजाबाद से आई थी। 27 नवंबर को दुल्हन विदा भी हो गई। दुल्हन उसी दिन घर आ गई और तुरंत ही दूसरी विदा की तैयारी होने लगी। दूल्हा भी दो रिश्तेदारों के साथ उसे बुलाने आ गया था, सब कुछ खुशी-खुशी हो रहा था। इसी दौरान एक युवती वहां पहुंची, जिसे देख दूल्हा सकपका गया।
 
युवती ने बताया कि वह फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र की निवासी है। दूल्हे से उसके चार साल से प्रेम संबंध हैं। वह उसे शादी का झांसा देता रहा और शादी यहां कर ली। युवती एक अस्पताल में नर्स का काम करती है। उसका कहना था कि उसने प्रेमी के चक्कर में ही वह अपने पहले पति को तलाक दे चुकी है।
 
इतना सुनते ही दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से मना कर दिया। दोनों पक्षों के लोग जुटे और मामला थाने तक पहुंच गया। दो दिन चली पंचायत के बाद दोनों पक्ष शादी तोड़ने पर सहमत हुए। वर पक्ष ने पांच लाख रुपये, कार व दान दहेज का सारा सामान वापस कर दिया। इंस्पेक्टर उदयवीर मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने शिकायती पत्र नहीं दिया।
 

Post Comments

Comments

Latest News

पत्नी और बेटी को कमरे में बंद कर बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला निर्दयी बाप पत्नी और बेटी को कमरे में बंद कर बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला निर्दयी बाप
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक निर्दयी पिता ने...
बलिया में चोरी की 4 बाइक, तमंचा और कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
बलिया की शिक्षिका मोनिका शर्मा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित, खूब मिल रही बधाई
TET की अनिवार्यता से प्राथमिक शिक्षक संघ खफा, बलिया में बनीं आंदोलन की रणनीति
भाभी की करतूत से परेशान सिपाही ने दी जान
बलिया की बेटी डॉक्टर रिंकी पाठक की पुस्तक हिन्दी साहित्य और विविध विमर्श का हुआ लोकार्पण
दिव्यांशा सिंह और विनीता तिवारी समेत बलिया स्वास्थ्य विभाग के मिले 15 बाबू