दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को किया छलनी

दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को किया छलनी

Bihar News : जमीन और रास्ते के विवाद में दादा ने अपने चचेरे पोते की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार आसपास की है। सुबह-सुबह बहस शुरू हुई और बात खून-खराबे तक पहुंच गई। मामला हाजीपुर के चांदपुरा ओपी थाना क्षेत्र के चकमगोला गांव का है। दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को छलनी कर दिया।

गणेश सिंह के अपने घर के पास विजय सिंह, रामानंद सिंह से एक कट्ठा 18 धुर जमीन रजिस्ट्री करवाई थी। उसी भूमि पर जबरन गणेश सिंह गुरुवार को सड़क का निर्माण करा रहे थे। जिस पर विजय सिंह के पुत्र विक्रम कुमार और उसके छोटा भाई बंटी ने सड़क निर्माण करने से रोक दिया। इसी पर गणेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकाली और विक्रम कुमार को सड़क निर्माण में बाधा डालने की बात कहकर गोली मारने की धमकी दी। शुक्रवार की सुबह फिर से गणेश सिंह द्वारा रास्ता बनाया जा रहा था, उसे रोकने के लिए विक्रम कुमार और उसके भाई बंटी मौके पर पहुंचे तो गणेश सिंह ने विक्रम कुमार के सीने को निशाना बनाते हुए गोली दाग दी। गोली लगने के बाद विक्रम घायल होकर गिर गया। उसे परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विक्रम कुमार की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 

यह भी पढ़े फर्जी प्रमाण पत्र में फंसी नौकरी : बलिया में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति निरस्त, मुकदमा का आदेश

मामले में आरोपित बुजुर्ग दिनेश प्रसाद सिंह समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राइफल लेकर धमकाते हुए आरोपित का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे मृतक विक्रम कुमार का चचेरा दादा गाली-गलौज करते हुए धमकी दे रहा है। इसी दौरान बात बढ़ती चली गई और बुजुर्ग ने लाइसेंसी राइफल से चचेरे पोते की गोली मारकर हत्या कर दी। 

यह भी पढ़े निरीक्षण में खुली पोल : स्कूल में शिक्षक की जगह मिला डमी टीचर, BEO ने भेजी रिपोर्ट

बताया जा रहा कि आरोपित बुजुर्ग दिनेश प्रसाद सिंह आर्मी से रिटायर्ड है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दिनेश प्रसाद सिंह सहित तीनों गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लिया है।

विक्रम कुमार ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की थी। वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। इस पूरी घटना का मृतक के परिवार वालों ने वीडियो बना लिया। इस मामले में महनार के एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि जमीन और रास्ते को लेकर विवाद में विक्रम कुमार (24) को गोली मारी गई है। गोली मारने वाले दिनेश प्रसाद सिंह हैं, जो चचेरे दादा लगते हैं। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया पहुंची बस्ती की युवती ने प्रेमी के घर उठाया खौफनाक कदम बलिया पहुंची बस्ती की युवती ने प्रेमी के घर उठाया खौफनाक कदम
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के एकभीटिया गांव में शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बस्ती...
Ballia News : भाजपा बेलहरी मंडल की बैठक में जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने कुछ यूं बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह, बोले...
Ballia News : किशोर की मौत मामले में आया नया मोड़, परिवार में जगी न्याय की उम्मीद; जानिएं पूरा मामला 
बलिया में शराब दुकान के पीछे 27 पेटी में शराब बरामद, अनुज्ञापी और सेल्समैन पर मुकदमा
शादी के मंडप से भागकर प्रेमी संग की थी खुदकुशी : परिवार ने नहीं लिया शिल्पा का शव, लावारिस हुआ अंतिम संस्कार
बलिया Police को मिली सफलता, पांच वारंटी गिरफ्तार
भृगुनगरी में जीवन्त हुई जनकपुर की धनुष यज्ञ लीला