दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को किया छलनी

दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को किया छलनी

Bihar News : जमीन और रास्ते के विवाद में दादा ने अपने चचेरे पोते की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार आसपास की है। सुबह-सुबह बहस शुरू हुई और बात खून-खराबे तक पहुंच गई। मामला हाजीपुर के चांदपुरा ओपी थाना क्षेत्र के चकमगोला गांव का है। दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को छलनी कर दिया।

गणेश सिंह के अपने घर के पास विजय सिंह, रामानंद सिंह से एक कट्ठा 18 धुर जमीन रजिस्ट्री करवाई थी। उसी भूमि पर जबरन गणेश सिंह गुरुवार को सड़क का निर्माण करा रहे थे। जिस पर विजय सिंह के पुत्र विक्रम कुमार और उसके छोटा भाई बंटी ने सड़क निर्माण करने से रोक दिया। इसी पर गणेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकाली और विक्रम कुमार को सड़क निर्माण में बाधा डालने की बात कहकर गोली मारने की धमकी दी। शुक्रवार की सुबह फिर से गणेश सिंह द्वारा रास्ता बनाया जा रहा था, उसे रोकने के लिए विक्रम कुमार और उसके भाई बंटी मौके पर पहुंचे तो गणेश सिंह ने विक्रम कुमार के सीने को निशाना बनाते हुए गोली दाग दी। गोली लगने के बाद विक्रम घायल होकर गिर गया। उसे परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विक्रम कुमार की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 

यह भी पढ़े Ballia News : पानी में उतराया मिला युवक का शव, Road Accident में मजदूर की मौत

मामले में आरोपित बुजुर्ग दिनेश प्रसाद सिंह समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राइफल लेकर धमकाते हुए आरोपित का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे मृतक विक्रम कुमार का चचेरा दादा गाली-गलौज करते हुए धमकी दे रहा है। इसी दौरान बात बढ़ती चली गई और बुजुर्ग ने लाइसेंसी राइफल से चचेरे पोते की गोली मारकर हत्या कर दी। 

यह भी पढ़े मंगल को अमंगल : बलिया में बाइक की टक्कर से व्रती महिला की मौत

बताया जा रहा कि आरोपित बुजुर्ग दिनेश प्रसाद सिंह आर्मी से रिटायर्ड है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दिनेश प्रसाद सिंह सहित तीनों गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लिया है।

विक्रम कुमार ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की थी। वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। इस पूरी घटना का मृतक के परिवार वालों ने वीडियो बना लिया। इस मामले में महनार के एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि जमीन और रास्ते को लेकर विवाद में विक्रम कुमार (24) को गोली मारी गई है। गोली मारने वाले दिनेश प्रसाद सिंह हैं, जो चचेरे दादा लगते हैं। 

Post Comments

Comments

Latest News

छठ पर्व पर पूजा विशेष ट्रेनों की भरमार : 26 अक्टूबर को चलेगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट और यात्रा को बनाएं सुगम छठ पर्व पर पूजा विशेष ट्रेनों की भरमार : 26 अक्टूबर को चलेगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट और यात्रा को बनाएं सुगम
वाराणसी : भारतीय रेलवे के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर...
बलिया को मिली राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती की मेजबानी
26 October 2025 Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : मूर्ति विसर्जन के दौरान युवकों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में शराब के साथ यूपी का पूर्व भाजपा विधायक गिरफ्तार
बलिया की ये सड़कें हो रही चौड़ी, निरीक्षण कर डीएम ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश
Ballia News : निमंत्रण में बतरस, दो पक्षों में जमकर जूतम-पैजार, सात रेफर