Ballia की बड़ी खबर : प्रेम प्रसंग में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, प्रेमिका घायल




Ballia News : शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक युवक प्रेम-प्रपंच में उपजे विवाद के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया। इस दौरान उसकी प्रेमिका भी मामूली घायल हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुआं निवासी सोनू गोड़ (32) शादीशुदा था। बावजूद इसके शहर स्थित एससी कॉलेज के पास की एक युवती से करीब 8-9 माह से प्रेम प्रसंग था। पहले से शादीशुदा सोनू के घर अचानक प्रेमिका पहुंच गई। यह देख सोनू की पत्नी भड़क गयी और उससे विवाद हो गया।
इस बीच सोनू पहुंचा और युवती को स्कार्पियो में बैठाकर घर से निकला। बताया जा रहा है कि रास्ते में सोनू और प्रेमिका से कहासुनी होने लगी, तभी सोनू ने अवैध असलहा निकालकर गाड़ी में ही खुद को गोली से उड़ा लिया। उसको बचाने के प्रयास में युवती भी घायल हो गई। इसकी जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में एसपी एस. आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी मय फोर्स पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद का कहना है युवक द्वारा प्रेम-प्रसंग में अवैध असलहे से आत्महत्या की बात सामने आ रही है। अवैध असलहा को कब्जे में लिया गया है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments