बलिया DIOS की जांच में प्रधानाचार्य समेत अनुपस्थित मिले 10 शिक्षक, छात्र संख्या भी रही कम ; फिर...

बलिया DIOS की जांच में प्रधानाचार्य समेत अनुपस्थित मिले 10 शिक्षक, छात्र संख्या भी रही कम ; फिर...

Ballia News : जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बुधवार को तीन स्कूलों का निरीक्षण किया। तीनों स्कूलों में नामांकन के सापेक्ष कम छात्र उपस्थिति पर शिक्षकों को सुधार लाने का निर्देश दिया। सभी छात्र-छात्राओं को दीक्षा एप्प, स्वीफ्ट चैट बोर्ड, पंख पोर्टल एवं इन्सपायर अवार्ड की जानकारी दी गयी। नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्हें पठन-पाठन हेतु प्रेरित किया गया। डीआईओएस ने तीनों विद्यालय में 5 वर्षों में छात्र-छात्राओं से प्राप्त शुल्क का विवरण सम्बन्धित बैंक खाते के साथ तीन कार्य दिवस में कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 


सबसे पहले डीआईओएस रामशरण इण्टर कालेज शिवपुर बसन्तपुर पहुंचे, जहां विद्यालय के मुख्य द्वार पर बाहर से ताला बन्द था। लेकिन विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्रायें अपने शिक्षण कक्ष में अध्ययनरत व शिक्षक अध्यापन कार्य करते हुए पाये गये। शिक्षक मुअज्जम असरार चिकित्सीय अवकाश पर थे। वहीं, प्रधानाचार्य अरूण कुमार शुक्ला अनुपस्थित पाये गये, उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया। शिक्षण कक्षों में छात्र- छात्राओं के बैठने की व्यवस्था का अभाव एवं शौचालय की व्यवस्था उचित नहीं मिलने पर प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि सभी व्यवस्था एक सप्ताह के अन्दर ठीक करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करे। प्रबन्ध संचालक राकेश पाण्डेय प्रधानाध्यापक, राजकीय उमावि दुधैला को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में विद्यमान समस्याओं के निराकरण के लिए सकारात्मक कार्यवाही करे।

वहीं, जंगली बाबा इका गडवार के निरीक्षण में 9 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। उपस्थित पंजिका के क्रमांक 2, 3, 8, 10, 11, 14.15 एवं 18 पर अंकित शिक्षकों से अनुपस्थित से सम्बंधित स्पष्टीकरण तलब किया गया कि क्यों न उनका वेतन अवरुद्ध कर दिया जाय। शिक्षकों द्वारा बताया गया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य पद को लेकर विजय प्रताप सिंह एवं रमेश में विवाद की स्थिति है। इससे विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल व्यवस्थित नहीं है। प्रकरण से सम्बंधित याचिका उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित है। लिखित रूप से प्रस्तावित किया गया कि विद्यालय के वरिष्ठतम् शिक्षक राजेश कुमार सिंह की नियुक्ति 1988 में एलटी ग्रेड में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी, जिन्हे प्रधानाचार्य पद के दायित्वों के निर्वहन को अधिकृत कर दिया गया है। लिपिक दिनेश दूबे को निर्देशित किया गया कि तीन कार्य दिवसों में छात्र- छात्राओं से प्राप्त किये गये शुल्क का मदवार विवरण बैंक खाते के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

यह भी पढ़े हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका 

सुखपुरा इण्टर कालेज सुखपुरा में निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका के अनुसार हवलदार राम एवं रविन्द्र नाथ यादव आकस्मिक अवकाश पर मिले। प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि शिक्षकों का अवकाश मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत किया जाय। प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं को एक सप्ताह के अन्दर ठीक करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करे। विद्यालय में 5 वर्षो में छात्र-छात्राओं से प्राप्त किये गये शुल्क का विवरण सम्बन्धित बैंक खाते के साथ तीन कार्य दिवस में कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े 19 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया पुलिस पर बदमाश ने चला दी गोली, जबाबी कार्यवाही में हुआ घायल बलिया पुलिस पर बदमाश ने चला दी गोली, जबाबी कार्यवाही में हुआ घायल
Half Encounter in Ballia : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे...
अंडर 19 वर्ल्ड कप : इस देश की टीम घोषित, जानिएं किसे बनाया कप्तान
छात्र की छेड़खानी से तंग शिक्षिका ने किया सुसाइड
18 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
UP में नीले ड्रम से भी खौफनाक वारदात : इंजीनियर बेटे ने मां-बाप के किए 6 टुकड़े, बोरी में भरकर नदी में फेंकी लाश
पेंशनरों के लिए खास रहा पेंशनर दिवस, बलिया डीएम की मौजूदगी में सुनीं गई समस्याएं
बलिया में शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पैन कार्ड में भिन्नता की पत्रावली गायब, बीएसए ने दर्ज कराया मुकदमा