प्रयागराज में फंसे छात्र-छात्राओं को ला रही बस दुर्घटनाग्रस्त
On



बीकापुर। प्रयागराज से कुशीनगर के छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही प्रयागराज डिपो के लोहिया बस सेवा की रोडवेज बस बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के बिलारी माफी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुई। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ जाने के कारण रोडवेज बस पीछे से एक ट्रक से टकरा गई। बस में करीब दो दर्जन छात्र-छात्राएं सवार थे।
हादसे में कुल 17 लोग घायल हो गए, जिनमें 15 छात्र- छात्राओं के अलावा ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी शामिल है। मौके पर पहुंची पीसीआर पुलिस और कोतवाली पुलिस सभी को उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर ले गई।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक दीपक सिंह ने सभी को जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल जिला अस्पताल में 10 छात्र-छात्रा समेत 12 लोग भर्ती हैं। बताया गया कि हादसे में बस चालक को गंभीर चोट आई है। सभी छात्र छात्राएं कुशीनगर जनपद के निवासी हैं।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अनुज झा एसएसपी आशीष तिवारी व अन्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल छात्र-छात्राओं का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्हें हल्की चोटें आई थीं, उन्हें दूसरी बस से कुशीनगर के लिए रवाना कर दिया गया है।
Tags: बीकापुर

Related Posts
Post Comments
Latest News
29 Oct 2025 10:26:29
Transfer List of Ballia Police : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 5 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षकों समेत 16 पुलिस कर्मियों के...



Comments