
बॉयलर फटने से बलिया के युवक की मौत, पूरे परिवार की उम्मीद था वह


सिकंदरपुर, बलिया : गुजरात के राजकोट में बॉयलर फटने से बलिया के एक युवक की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही मृतक के पैतृक गांव पकड़ी थाना क्षेत्र के कुढ़ही (उससा) गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं, परिवार में कोहराम मच गया है। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है।
कुढ़ही (उससा) गांव निवासी धर्मेंद्र चौहान (40) पुत्र बूचन चौहान राजकोट (गुजरात) में साफ्ट ड्रिंक बनाने वाली राज इनोटेक प्राइवेट कम्पनी में फोरमैन के पद पर कार्यरत था। सोमवार की रात ड्यूटी के दौरान अचानक बॉयलर फट गया, जिसकी चपेट में आने से धर्मेंद्र झुलस गया।
साथी कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कंपनी के सदस्यों ने रात करीब 11 बजे हादसे की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद से ही परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। धर्मेंद्र के पिता बूचन व पत्नी मंशा देवी बेसुध हो गये है। वहीं, 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस तथा नौ वर्षीय पुत्री प्रिया की चीत्कार सुन लोगों का कलेजा मुंह को आ जा रहा है।
अतुल कुमार राय
Related Posts
Post Comments
Latest News







Comments