बलिया : एक्शन में वन विभाग, एक ट्रक लकड़ी जप्त ; 60 हजार जुर्माना

बलिया : एक्शन में वन विभाग, एक ट्रक लकड़ी जप्त ; 60 हजार जुर्माना

Ballia News : फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत फेफना तिराहे के पास वन विभाग की टीम ने महुआ की लकड़ी से भरा एक ट्रक बरामद किया है। टीम ने ट्रक की लकड़ी को जप्त करते हुए ट्रक पर ₹60000 का जुर्माना लगाया है।

प्रतापगढ़ से महुआ की लकड़ी भरकर एक ट्रक समस्तीपुर बिहार की ओर जा रहा था। इसकी सूचना पर फेफना तिराहे के पास नाकाबंदी कर वन विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान चालक कोई कागजात नहीं दिखा सका। इस पर प्रवर्तन टीम के प्रभारी शंकरनाथ सिंह ने ट्रक को वन विभाग कार्यालय लाए, जहां चालक पर ₹60000 का जुर्माना लगाया गया। वहीं, लकड़ी को जप्त कर लिया गया। 

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News