बलिया : पिता-पुत्र साथ-साथ करते थे गलत काम, पुलिस ने सात लोगों को दबोचा
On



Ballia News : पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाने के उप निरीक्षक छुन्ना सिंह मय हमराह ने सात अभियुक्तों को चोरी के चार पायल, दो मोबाइल व 5800 रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त बिहार के रोहतास जनपद के रहने वाले है।
उप निरीक्षक छुन्ना सिंह मय हमराह क्षेत्र में मामूर थे, तभी धारा 380, 457 से संबंधित अभियुक्तों के बावत मुखवीर खास से सूचना मिली। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सिसवारकलां चट्टी के पास से सुदामा खरवार पुत्र बब्बन खरवार, सुखारी खरवार पुत्र भण्डोल खरवार, सक्सेना खरवार पुत्र बब्बन खरवार, अनिल खरवार पुत्र रंजन, भण्डोल खरवार पुत्र गोदा खरवार, तेनू खरवार पुत्र सोहन खरवार, सत्या खरवार पुत्र भण्डोल खरवार (समस्त निवासी : मुसई टोला, थाना अकोढ़ी टोला, रोहतास बिहार) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने कोदई मे 25 अप्रैल 2023 की रात 4 अलग अलग घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया था। उसी का कुछ पैसा और माल हम लोगो के पास है। हम लोग बचे कुछ माल को बेचने के फिराक मे लगे थे, लेकिन पकड़ में आ गये। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को धारा 457, 380, 411 भादवि के तहत चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक छुन्ना सिंह, हेड कां. राकेश यादव, कां. प्रिंस प्रजापति, रामाश्रय भारती व आलोक कुमार शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
25 Oct 2025 06:45:17
मेषआज पूरी मेहनत व लग्न से कामों में जुटेंगे, जिससे आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे और संतान की...


Comments