बलिया : तमंचा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
On



Ballia News : पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा अपराध एवं आपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पाबंद कर गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।
नगरा थाने के उप निरीक्षक विकास यादव हमराह फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर की सूचना पर सक्रिय पुलिस टीम ने अभिषेक यादव उर्फ निरहू पुत्र जयराम यादव (निवासी : श्रीरामपुर, नरही, थाना नगरा, बलिया) को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। पुलिस को यह सफलता सिकन्दरपुर मार्ग पर स्थित नरही नहर पुलिया के पास मिली। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक विकास यादव, हेड कां. सत्यनारायण यादव व राजकुमार यादव शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
30 Dec 2025 10:31:04
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त...


Comments