
बलिया नाव हादसा : खौफनाक वीडियो आया सामने, दिख रहा मौत का मंजर ; पानी में चीख रहे लोग Video
By Purvanchal24
On
Ballia Boat Accident : बलिया में सोमवार की सुबह एक बड़ा नाव हादसा हुआ है। ये हादसा फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट (Maldepur Ghat) पर हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। नाव पर करीब 40 लोग सवार थे। इस हादसे में लापता लोगों की तलाश जारी है। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंचने वाली है।
गंगा नदी में माल्देपुर घाट से उस पार जा रही नाव बीच नदी में पलट गई। इसका खौफनाक वीडियो सामने आया है। नाव हादसे के वाद पानी में लोग चीख रहे है। बचाओ-बचाओ की आवाज दे रहे है। कुछ लोग पीपा पुल का रस्सा पकड़े हुए दिख रहे है। प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिला अस्पताल में घायलो के उपचार की माकूल व्यवस्था की गयी है। घटना के कुछ देर बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया, जो अनवरत जारी है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:






