बलिया : नादान लाडले हुए बेगाने, मां ने उठाया खौफनाक कदम

बलिया : नादान लाडले हुए बेगाने, मां ने उठाया खौफनाक कदम

Ballia News : फेफना थाने में शनिवार को भरी पंचायत के दौरान एक महिला ने पुलिस के सामने ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इससे मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है। इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। 

डुमरी निवासी 24 वर्षीय महिला का पिछले कुछ समय से अपने पति व ससुराल वालों से विवाद चल रहा है। उनके पांच वर्षं का पुत्र व सात वर्ष की पुत्री भी है। बताया जा रहा है कि महिला दोनों बच्चों को अपने कस्टडी में लेने के लिए कई बार गुहार लगा चुकी है। इसी को लेकर शनिवार को उसके ससुराल व मायके वालों की मौजूदगी में पुलिस के सामने पंचायत हो रही थी।

पुलिस ने दोनों बच्चों को मां के साथ जाने का निर्देश दिया, लेकिन काफी समय से पिता के साथ रह रहे बच्चों ने मां के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया। इससे मां परेशान हो गयी और सबके सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। इस बाबत एसओ फेफना रोहन राकेश सिंह का कहना है कि महिला ने सीएम पोर्टल पर भी आवेदन किया था। कुछ संभ्रांत लोगों को बुलाकर बातचीत से समाधान का प्रयास हो रहा था।

यह भी पढ़े 01 जुलाई 2025 का राशिफल : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल

 

यह भी पढ़े बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments