2000 Note Update News : RBI का बड़ा ऐलान, ये है 2000 के नोट बदलने की आखिरी तारीख!

2000 Note Update News : RBI का बड़ा ऐलान, ये है 2000 के नोट बदलने की आखिरी तारीख!

नई दिल्ली। 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने के करीब सात साल बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर नोटबंदी का ऐलान किया है। अब नोटबंदी के बाद प्रचलन में लाए गए 2000 रुपये के नोट को भी बंद कर दिया गया है। हालांकि, RBI ने ग्राहकों को 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक नोट बदलने का समय दिया है। इस समयावधि में जो लोग 2000 रुपये के नोट को बैंकों में बदल लेंगे या फिर बाजार में खपा देंगे, उनका पैसा बच जाएगा। लेकिन, जो लोग अपने नोट को बदल नहीं पाएंगे, उनका पैसा कूड़ा हो जाएगा। इसके पीछे असली वजह क्या है, आप जानते हैं?

ये हैं 2000 के नोट को लेकर अपडेट

एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जाएंगे. अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो 30 सितंबर की तारीख याद कर लें। इससे पहले आप बैंक में जाकर इस बदल सकते हैं। यानी 30 सितंबर तक आप अपने नजदीकी बैंकों में जाकर 2000 के बदल पाएंगे। इसके बदले आपको दूसरी वैलिड करेंसी मिल जाएंगी।

यह भी पढ़े बलिया में दो पक्षों में मारपीट, महिला की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुल नोटों की सर्कुलेशन में 22.6 फीसदी हिस्सेदारी थी, वह 2020-21 में घटकर 4,90,195 करोड़ रुपये वैल्यू की रह गई, जिसकी संख्या 245.10 करो़ड थी। लेकिन 2021-22 में कुल करेंसी के सर्कुलेशन में 2,000 रुपये के नोटों की संख्या और कम होकर 214.20 करोड़ रह गयी, जिसका वैल्यू 4,28,394 करोड़ रुपये है। अब कुल नोटों के सर्कुलेशन में 2,000 रुपये के नोटों की संख्या 2021-22 में 1.6 फीसदी रह गई है, जो 2020-21 में 2 फीसदी और 2019-20 में 2.4 फीसदी था।

यह भी पढ़े बलिया में DJ की तेज आवाज बनीं मुसीबत, संचालक गिरफ्तार

3 साल में 122 करोड़ घट गये 2,000 के नोट
बता दें 31 मार्च 2018 तक 336.3 करोड़ 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे, जो कुल नोटों के सर्कुलेशन का 3.27 फीसदी और वैल्यू के लिहाज से 37.26 फीसदी था। लेकिन 31 मार्च 2022 के आंकड़ों के मुताबिक 214.20 करोड़ 2,000 के नोट चलन में रह गया है, जो कुल नोटों का 1.6 फीसदी है और वैल्यू के लिहाज से 13.8 फीसदी रह गया है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 8 दिसंबर से राष्ट्रीय कुश्ती, प्रतिभाग करेगी 28 राज्यों की टीमें बलिया में 8 दिसंबर से राष्ट्रीय कुश्ती, प्रतिभाग करेगी 28 राज्यों की टीमें
-परिवहन मंत्री ने किया शुभंकर एवं मोनोग्राम का अनावरण -पहली बार राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जनपद बलिया :...
प्राथमिक विद्यालय और सचिवालय पर चल रहे SIR गणना प्रपत्रों की प्रगति का बलिया DM ने लिया जायजा, दिए निर्देश
Ballia News : कच्ची दारू बनाने वाले चार गिरफ्तार
बलिया में नगर पालिका के सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म
JNCU BALLIA : कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
Ballia News : बलिया में टेंट कारोबारी की हत्या, बाइक में बांधकर गंगा नदी में फेंका शव
25 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल