वॉलीबाल यूपी कैंप के लिए बलिया की बेटी आर्या सिंह का चयन, खुशी की लहर

वॉलीबाल यूपी कैंप के लिए बलिया की बेटी आर्या सिंह का चयन, खुशी की लहर

बलिया। खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के समन्वय से आजमगढ़ में 3 से 6 मई तक आयोजित प्रदेशीय सब जूनियर बालिका वॉलीबाल चैंपियनशिप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर बलिया की आर्या सिंह का चयन उत्तर प्रदेश बालिका वॉलीबाल टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। खेल निदेशालय के तत्वावधान में गोरखपुर में 15 से 26 मई तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने के लिए आर्या सोमवार को गोरखपुर पहुंच गयी। 

विदित हो कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में प्रदर्शन के आधार पर चयनित उत्तर प्रदेश की बालक एवं बालिका टीम 28 मई से 4 जून तक पश्चिम बंगाल के हुबली में आयोजित 45वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। जनपद के विकास खंड मुरलीछपरा के रामनगर निवासी आर्या सिंह अपनी बड़ी बहन व सीनियर नेशनल खिलाड़ी तेजस्विनी सिंह को अपना आदर्श मानती हैं। कृषक पिता कन्हैया सिंह एवं माता माधुरी सिंह को अपनी सफलता का श्रेय देने वाली आर्या सिंह ने 2019 से अपनी बहन तेजस्विनी सिंह से वॉलीबाल का ककहरा सीखना शुरू किया था। 

आर्या के यूपी कैंप में चयन से जनपद में हर्ष का माहौल है। जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय एवं अध्यक्ष डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश पाठक, महासचिव सुनील तिवारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आर्या को बधाई दी। क्रीड़ाधिकारी धीरेंद्र पुरुषोत्तम, उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय, अक्षय कुमार राय, पवन राय, निरंजन राय, प्रफुल्ल कुमार,  रमन श्रीवास्तव, अम्बरीष तिवारी, रमेश राय, सच्चिदानंद राय, कमल शशिकांत राय, लक्ष्मीकांत सिंह, सरदार मोहम्मद अफजल, मोहम्मद इरफान, अनूप राय, अजीत राय, शिवम राय आदि ने आर्या की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, मत्स्य निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : दोषसिद्ध अभियुक्त को 5 वर्ष सश्रम कारावास, अर्थदंड भी Ballia News : दोषसिद्ध अभियुक्त को 5 वर्ष सश्रम कारावास, अर्थदंड भी
बलिया : OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी...
वारदात के 7 घंटे बाद ही बलिया पुलिस को मिली सफलता, बदमाश का हॉफ एनकाउंटर
26 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में 8 दिसंबर से राष्ट्रीय कुश्ती, प्रतिभाग करेगी 28 राज्यों की टीमें
प्राथमिक विद्यालय और सचिवालय पर चल रहे SIR गणना प्रपत्रों की प्रगति का बलिया DM ने लिया जायजा, दिए निर्देश
Ballia News : कच्ची दारू बनाने वाले चार गिरफ्तार
बलिया में नगर पालिका के सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म