बलिया : 26 अप्रैल तक जमा कर दें वाहन रजिस्ट्रेशन की फ़ाइल
On  



                                                  बलिया। 31 दिसम्बर तक खरीदी गई बीएस4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक हर हाल में करा लेना है। इसके लिए परिवहन विभाग में युद्ध स्तर पर पंजीयन का कार्य हो रहा है।
  सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के आरआई राजभूषण सिंह ने सभी वाहन विक्रेताओं से कहा है कि ऐसे वाहनों की पत्रावली 26 अप्रैल तक कार्यालय में जमा कर दें। अन्यथा की दशा में वाहनों का पंजीयन नहीं हो पाने पर वाहन विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया है कि 26 अप्रैल को रविवार होने के बाद भी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन का कार्य होगा। यह भी बताया कि 23 अप्रैल को 426 और 24 अप्रैल को 701 वाहनों का पंजीकरण किया गया।
 Tags:  बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
04 Nov 2025 08:42:08
                                                  बलिया : नदियां मात्र जल  स्रोत ही नहीं, अपितु मानव सभ्यता एवं संस्कृत का मूलाधार हैं। सभ्यता एवं संस्कृति का...
                     

            
         
         
         
         
                
                
                
                
                
                
               
Comments