बलिया : लॉकडाउन में पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब कारोबारी

बलिया : लॉकडाउन में पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब कारोबारी


बैरिया, बलिया। अवैध शराब का करोबार लॉक डाउन के दौरान भी बन्द होने का नाम नहीं ले रहा है। बैरिया पुलिस ने शुक्रवार को कोटवां पासवान चौक के समीप से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।

एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि गोन्हिया छपरा निवासी अजीत कुमार सिंह रेवती से 10 लीटर कच्ची शराब ला रहे थे। उन्हें कोटवां पासवान चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'