प्रेम-प्रसंग या कुछ और...? आमने-सामने घर में लटका मिला युवक और महिला का शव

प्रेम-प्रसंग या कुछ और...? आमने-सामने घर में लटका मिला युवक और महिला का शव


मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के हाजीपुर में दो मौतों से कोहराम मच गया। आमने-सामने बने अपने मकानों में 26 वर्षीय महिला व 22 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर फंदे पर लटके मिले। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसमें प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सभी साक्ष्यों को समेटा। उधर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेम-प्रसंग में दोनों की मौत पर गांव वालों में संशय है और लोग हत्‍या की चर्चा की रहे है। पुलिस के अनुसार फोरेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

हाजीपुर चौहान बस्ती में आमने-सामने बने मकानों में एक युवक व एक विवाहिता के बीच लंबे अरसे से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस मामले को लेकर दोनों परिवारों के बीच पंचायत भी हो चुकी थी। मंगलवार की सुबह युवक 22 वर्षीय आतिश चौहान के चाचा के लड़के घर गए तो देखा कि करकट के बने किचेन में कोई फंदे से लटका हुआ है। यह देख उन्होंने शोर मचाया तो परिजन सहित ग्रामीण भी पहुंचे। जब दरवाजा तोड़कर लोग अंदर गए तो देखा कि आतिश फंदे से लटका हुआ था। उसकी सांसें थम चुकी थीं। 

यह सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जुट गए। पुलिस को सूचना दे दी गई। इसी बीच इस घटना के लगभग एक घंटे बाद सामने के मकान में दो बच्चों की मां 26 वर्षीय ममता चौहान भी कपड़े का फंदा लगाकर झूल गई। जब महिला ने इस घटना को अंजाम दिया, उस समय उसके पति सहित परिजन खेतों में फसल काटने गए गए थे। जब युवक के मौत की सूचना पाकर घर पहुंचे तो महिला को लटकता देखा। एक साथ महिला सहित युवक की संदिग्ध मौत होने से तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष, सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी पहुंचे और परिजनों सहित अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की।



Tags: मऊ

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर : नीलिट से O लेबल और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन बलिया में युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर : नीलिट से O लेबल और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
बलिया : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए "नीलिट' से ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर...
Ballia News : गंगा में नहाते वक्त डूबा युवक, तलाश जारी
बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला