कोरोना : सेफ है भृगुनगरी, यहां के तीनों संदिग्ध निगेटिव
By Purvanchal24
On
बलिया। जिले के लिए खुशी की बात है, क्योंकि राजाराम की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। इससे पहले दो और की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इस तरह यहां मिले तीनों संदिग्ध पूरी तरह सेफ है।
बलिया में अभी तक कोरोना वायरस के तीन संदिग्धों के सेंपल जांच के लिए बाहर भेजे गए थे। इसमें दो की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी थी। तीसरे संदिग्ध की रिपोर्ट भी निगेटिव रही। यह तीसरा संदिग्ध राजाराम है, जो पॉजीटिव लोगों के साथ यात्रा किया था। इस आधार पर उसका सेंपल जांच को भेजा गया था। इस बात की जानकारी होने पर जिला प्रशासन सहित जनपद के सभी लोग भी काफी खुश हैं।
Tags: बलिया
Related Posts






